चंडीगढ़ः हरियाणा में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. लगभग 10 बजकर 36 मिनट पर ये भूकंप आया है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है. रोहतक, जींद और गुरुग्राम समेत हरियाणा के सभी जिलों से भूकंप की खबरें हैं.
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. देर रात भूकंप के झटके महसूस होने से लोग भयभीत हो गए और घरों से निकल गए. हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले 27 अप्रैल को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रोहतक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला था, हालांकि उस बार भी भूकंप की तीव्रता कम थी और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
ये पढ़ें- हरियाणा मौसम अपडेट: आज कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी, 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा पारा
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.
भूकंप के कारण
भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं.
ये पढ़ें- Haryana Weather Update: इंतजार खत्म, आने वाला है मानसून, जानें कब से बरसेंगे बदरा