ETV Bharat / city

जब बुजुर्ग से बोले दुष्यंत, 'आज्या ताई मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़' - दुष्यंत चौटाला बुजुर्ग महिला चंडीगढ़

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर अपने पौते की शादी का कार्ड देने पहुंची एक बुजुर्ग महिला को उपमुख्यमंत्री ने चाय पिलाई और चंडीगढ़ भी घूमाया.

dushyant chautala drove old lady
dushyant chautala drove old lady
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:36 AM IST

चंडीगढ़: दरअसल, मंगलवार को झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव की एक बुजुर्ग महिला सुबह हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चंडीगढ़ सेक्टर-2 स्थित आवास पर ठीक उस समय पहुंची जब दुष्यंत चौटाला अपनी गाड़ी से काफिले के साथ ऑफिस के लिए निकल रहे थे.

सामने से बुजुर्ग को आते देख दुष्यंत चौटाला ने गाड़ी रुकवा ली और बुर्जुग महिला से मिलने के लिए अपनी गाड़ी से उतर गए. उन्होंने बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम जाना और उन्होंने उनसे चंडीगढ़ आने का कारण पूछा.

dushyant chautala drove old lady
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पौते की शादी का कार्ड देने पहुंची एक बुजुर्ग महिला.

"और ताई सब ठीक-ठाक सै कै, परिवार मैं. चंडीगढ़ देखण आई स कै ताई." जब शिष्टाचारवत ये सवाल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मिलने आई एक बुजुर्ग महिला से पूछा.

महिला ने जवाब दिया, "मन्नै चांदीगढ़ कुण घुमाव था, मैं त तैरय तांही मेरै पौते कै ब्याह का न्यौंदा दैण आई सूं."

दुष्यंत चौटाला बुजुर्ग महिला से बोले "ताई पहल्यां ते चा पी, अर फैर मेरे गैल मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़ में".

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपने पोते की शादी का निमंत्रण उन्हें देने आई हैं. दुष्यंत चौटाला बुजुर्ग महिला को अपनी कोठी में ले गए और चाय पिलाई. दुष्यंत ने बुजुर्ग महिला के पोते की शादी का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि ताई मैं ब्याह में जरूर आउंगा.

बुजुर्ग से दुष्यंत ने पूछा कि चंडीगढ़ में कभी घूमे हो क्या. महिला हंसने लगी और कहने लगी बेटा, मुझे कौन चंडीगढ़ दिखाता. इतना सुनते ही दुष्यंत ने बुजुर्ग महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और उन्हें चंडीगढ़ की सैर करवाई.

इसके बाद डिप्टी सीएम बुजुर्ग महिला को अपने सरकारी ऑफिस ले गए. आज अपने पोते की शादी का निमंत्रण देने पहुंची एक बुजुर्ग महिला का चंडीगढ़ घूमने का सपना दुष्यंत चौटाला ने पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने

चंडीगढ़: दरअसल, मंगलवार को झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव की एक बुजुर्ग महिला सुबह हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चंडीगढ़ सेक्टर-2 स्थित आवास पर ठीक उस समय पहुंची जब दुष्यंत चौटाला अपनी गाड़ी से काफिले के साथ ऑफिस के लिए निकल रहे थे.

सामने से बुजुर्ग को आते देख दुष्यंत चौटाला ने गाड़ी रुकवा ली और बुर्जुग महिला से मिलने के लिए अपनी गाड़ी से उतर गए. उन्होंने बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम जाना और उन्होंने उनसे चंडीगढ़ आने का कारण पूछा.

dushyant chautala drove old lady
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पौते की शादी का कार्ड देने पहुंची एक बुजुर्ग महिला.

"और ताई सब ठीक-ठाक सै कै, परिवार मैं. चंडीगढ़ देखण आई स कै ताई." जब शिष्टाचारवत ये सवाल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मिलने आई एक बुजुर्ग महिला से पूछा.

महिला ने जवाब दिया, "मन्नै चांदीगढ़ कुण घुमाव था, मैं त तैरय तांही मेरै पौते कै ब्याह का न्यौंदा दैण आई सूं."

दुष्यंत चौटाला बुजुर्ग महिला से बोले "ताई पहल्यां ते चा पी, अर फैर मेरे गैल मेरी गाढ़ी में बैठ, तन्नै मैं घुमाऊंगा चंडीगढ़ में".

ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपने पोते की शादी का निमंत्रण उन्हें देने आई हैं. दुष्यंत चौटाला बुजुर्ग महिला को अपनी कोठी में ले गए और चाय पिलाई. दुष्यंत ने बुजुर्ग महिला के पोते की शादी का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि ताई मैं ब्याह में जरूर आउंगा.

बुजुर्ग से दुष्यंत ने पूछा कि चंडीगढ़ में कभी घूमे हो क्या. महिला हंसने लगी और कहने लगी बेटा, मुझे कौन चंडीगढ़ दिखाता. इतना सुनते ही दुष्यंत ने बुजुर्ग महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और उन्हें चंडीगढ़ की सैर करवाई.

इसके बाद डिप्टी सीएम बुजुर्ग महिला को अपने सरकारी ऑफिस ले गए. आज अपने पोते की शादी का निमंत्रण देने पहुंची एक बुजुर्ग महिला का चंडीगढ़ घूमने का सपना दुष्यंत चौटाला ने पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.