चंडीगढ़: यूटी और मोहाली के बीच सीमा विवाद खड़ा हो गया है. सेक्टर-63 के रहने वाले कुछ निवासी सेक्टर की कुछ जगह को चंडीगढ़ की जगह बता रहे हैं और मोहाली प्रशासन पर चंडीगढ़ की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि नक्शे के हिसाब से जो जगह चंडीगढ़ की है उस पर मोहाली प्रशासन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
गुरुवार को निर्माण कार्य के दौरान हुआ हंगामा
गुरुवार को जब उस विवादित जगह पर मोहाली प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य शुरू करवाने की कोशिश की गई तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. जब हमने चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था इस पूरे इलाके की पैमाइश की जाएगी और नक्शे के हिसाब से जो इलाका चंडीगढ़ की सीमा में आता होगा, वहां पर मोहाली प्रशासन को कोई भी निर्माण कार्य करने नहीं दिया जाएगा.
इस बारे में पूर्व एरिया पार्षद कंवलजीत रूपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता की ये जमीन चंडीगढ़ की है या नहीं. इसके लिए दोबारा से पैमाइश होनी चाहिए और उसके बाद यह तय किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक इस जमीन की एक बार भी सही तरीके से पैमाइश नहीं की गई है.
तीन एकड़ जमीन को लेकर है विवाद
बता दें कि, सेक्टर-63 मोहाली में है, लेकिन सेक्टर-63 कुछ इलाका चंडीगढ़ सीमा से सटा हुआ है और यहां पर करीब 3 एकड़ जगह के लिए विवाद उपजा है. सेक्टर-63 में चंडीगढ़ की सीमा में रहने वाले लोग चाहते हैं कि जिस 3 एकड़ जगह पर मोहाली प्रशासन अपना कब्जा जमाना चाह रहा है उस जगह को चंडीगढ़ प्रशासन फिर से चंडीगढ़ की सीमा में मिला दे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में गुरुवार को मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल केस हुए 523