चंंडीगढ़: लॉकडाउन के बीच हरियाणा में मंगलवार को गेहूं की बंपर खरीद हुई है. कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आज हरियाणा के खरीद केन्द्रों में 25,555 किसानों से 1.97 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया. इसके साथ राज्य में पिछले 19 दिनों में 3,99,432 किसानों से 62.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.
उन्होंने यह भी कहा कि आज राज्य के 163 खरीद केंद्रों में 9951 किसानों से 27,063.60 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की भी गई और अब तक 2 लाख 10 हजार 319 किसानों से कुल 5.69 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 1330 औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों को काम शुरू करने की मिली अनुमति
उन्होंने कहा कि राज्य 1,346 किसानों से अब तक 2,660.36 मीट्रिक टन चने की खरीद भी की जा चुकी है. राज्य में किसानों से फसल की खरीद लगातार जारी है. बता दें कि हरियाणा में लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से सरसों की और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी.