दिल्ली/चंडीगढ़ः कांग्रेस के पूर्व सांसद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस में हुई उठापटक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कल 4 बजे से प्रदेश में बीजेपी का नारा बदल गया है. पहले उनका नारा था कि अबकी बार 75 पार जो अब बदलकर हो गया है, अबकी बार प्रदेश से बीजेपी बाहर.
अशोक तंवर पर ये बोले दीपेंद्र हुड्डा
जब अशोक तंवर और किरण चौधरी की कांग्रेस में भूमिका को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकी भूमिका रहती है. सब अपने-अपने तरीके से काम करते हैं.
4 अगस्त को क्या हुआ ?
4 अगस्त यानि कल कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में बड़ा उलटफेर करते हुए अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया.
इसके अलावा किरण चौधरी को हटाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया गया. साथ ही हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया है.