चंडीगढ़: कोरोना के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों के कोरोना के टेस्ट करवाए गए. इन टेस्ट को करने के लिए चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 अस्पताल से डॉक्टरों की टीम प्रेस क्लब में पहुंची थी. जहां पर चंडीगढ़ के बहुत से पत्रकारों ने अपने टेस्ट करवाए.
एक तरफ देश में कोरोना का महासंकट जारी है. दूसरी ओर डॉक्टर और पुलिस कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी लोगों में जाना पड़ता है. पत्रकार अस्पतालों में भी जाते हैं. डॉक्टरों से मिलते हैं. ऐसे में पत्रकारों के लिए भी कोरोना का खतरा बढ़ जाता है.
इसी खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए कोरोना के टेस्ट का आयोजन किया गया. ये टेस्ट करने के लिए चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंची. जहां पर कई पत्रकारों ने अपना टेस्ट करवाया. इस मौके पर पत्रकारों नहीं माना यह टेस्ट हम सब के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सभी पत्रकार दिन भर में अलग जगहों पर जाते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम भी चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंची. जिन्होंने पत्रकारों को कुछ जरूरी बातें बताई. जैसे मास्क को किस तरह से इस्तेमाल करना है. सैनिटाइजर को कैसे इस्तेमाल करना है और कोरोना से बचने के लिए काम के दौरान किस तरह से सावधानियां बरतनी है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अगर बताई गई इन सभी बातों का पालन करेंगे तो वे बहुत हद तक कोरोना से बचे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!