चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को बड़ी राहत दी है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट (corona test) की फीस आधी कर दी है.
अब चंडीगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट (RT PCR Test) के लिए 450 रुपये चुकाने होंगे. पहले आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 900 रुपये चार्ज किए जा रहे थे. वहीं एंटीजन टेस्ट (Antigen test) के लिए अब सिर्फ 350 रुपये देने होंगे. पहले एंटीजन टेस्ट के लिए 500 रुपये लिए जा रहे थे.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ पीजीआई निदेशक का दावा: अगले तीन-चार महीने में न्यूनतम स्तर पर आ जायेंगे कोरोना केस
इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन (Chandigarh weekend lockdown) का भी एलान किया है. वीकेंड लॉकडाउन शनिवार, 29 मई को सुबह 5 बजे से सोमवार, 31 मई को सुबह 5 बजे तक रहेगा. बता दें कि, अभी चंडीगढ़ में कोरोना के 3129 एक्टिव केस हैं. वहीं गुरुवार को चंडीगढ़ में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में ब्लैक फंसग के 4 मरीजों ने गंवाई जान, 144 का चल रहा इलाज