चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर दरों की समीक्षा करने के उद्देश्य से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है.
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक, एचएसआईआईडीसी के निदेशक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक और लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के उप सचिव / अवर सचिव को समिति के सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया.
![constitution-of-6-member-committee-under-the-chairmanship-of-special-secretary-department-of-revenue-and-disaster-management-in-haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-05-six-member-committee-constitute-pic-7203394_24032021193342_2403f_1616594622_817.jpg)
हरियाणा सरकार ने कलेक्टर दरों की समीक्षा करने के उद्देश्य से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा