ETV Bharat / city

चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए: उदय भान - Haryana Adampur by election

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रेसीडेंट चुनाव के साथ ही आदमपुर उपचुनाव को लेकर बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को लेकर कहा कि सही जानकारी न देने को लेकर चुनाव आयोग भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करे.

Haryana Adampur by election
Haryana Adampur by election
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:50 PM IST

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur assembly seat) के उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान से खास बातचीत की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदय भान ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जो उम्मीदवार अध्यक्ष पद के दावेदार (Haryana Congress President Election) हैं, उनके लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई के बेटे और भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के बारे में भी खुलकर बात की.

आज हो रहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव: बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए आज हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के साथ-साथ देश भर में कांग्रेस पार्टी के डेलीगेट मतदान कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस ऑफिस में भी पार्टी के नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे (Haryana Congress President Election 2022) हैं. हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी हैं और वे इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं, तो वे कर्नाटक में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं नेता किरण चौधरी महाराष्ट्र की पीआरओ हैं तो और वो इस समय दिल्ली में हैं तो हो सकता है कि वह अपने मत का इस्तेमाल वहीं करें. वहीं बात करें सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तो वह दिल्ली में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए

अध्यक्ष पद के चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं: शशि थरूर द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में कौन क्या कहता है उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. मलिकार्जुन खड़गे चंडीगढ़ आए थे, और उन्होंने अपने लिए प्रचार किया था. अगर शशि थरूर भी आते तो वह भी प्रचार करते. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता जिम्मेदार हैं और वे अपने विवेक से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.



क्या कांग्रेस पार्टी का प्रेसीडेंट चुने जाने पर फायदा मिलेगा: जिस तरीके से अब पार्टी का प्रेसिडेंट चुना जा रहा है कांग्रेस को आने वाले दिनों में क्या उसका फायदा मिलेगा? इस पर बात करते हुए उदय भान ने कहा कि जरूर इसका पार्टी को फायदा मिलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कौन पार्टी का अध्यक्ष बनता है, उसका पता 20 तारीख को चल जाएगा.

कांग्रेस छोड़ अन्य दलों में शामिल नेता के बारे में बोले उदय भान: एक ओर जहां चुनावी घमासान मचा हुआ है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी से भगोड़े लोगों को कौन कांग्रेसी कहेगा? इसलिए आदमपुर में असली कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश एक मजबूत उम्मीदवार हैं. वे तीन बार सांसद चुने गए हैं. इसलिए उनकी जीत निश्चित है और आदमपुर की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि मैंने भी 2 दिन चुनाव प्रचार किया है और जैसा रिस्पांस देखने को मिल रहा है उससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव जीतना निश्चित है.


कुलदीप बिश्नोई स्थिर नेता नहीं है: कुलदीप बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता जानती (Haryana Adampur by election) है कि कुलदीप बिश्नोई सीधा वोट मांगने आते हैं. बाकी सारे समय में कभी भी आदमपुर नहीं आते. क्योंकि उन्हें आदमपुर के लोगों की चिंता नहीं है और वे लोगों की आवाज को भी नहीं उठाते. यह सभी जानते हैं कि वह विधानसभा में भी बहुत कम आते थे और लोगों की आवाज को कभी उन्होंने विधानसभा में भी नहीं उठाया. यहां तक कि कुलदीप बिश्नोई जब सांसद थे तो उस वक्त भी उन्होंने अपने सांसद के फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई खुद सबसे बड़े धोखेबाज हैं. इसलिए जनता उनका साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता सोचती है कि उन्होंने विधानसभा में गूंगा पहलवान तो नहीं भेजा था. उदय भान ने कहा कि उन्होंने कभी भी आदमपुर के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई स्थिर नेता नहीं है. वह कभी इस दल में भागते हैं तो कभी उस दल में भागते हैं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: चंडीगढ़ पार्टी ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान


चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए: वहीं उन्होंने भव्य विश्नोई द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी सही से ना दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह एक समझदार नेता हैं. उसके बावजूद उन्होंने जानकारी नहीं दी. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उदय भान ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में उनके नामांकन को रद्द करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सही जानकारी चुनाव आयोग को नहीं (Adampur by election) दी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में विधानसभा स्पीकर ने कुलदीप बिश्नोई को एक विधानसभा की कमेटी से भी हटाया था. वह विधानसभा में कभी आते नहीं थे और ना ही इसकी जानकारी देते थे.



किरण चौधरी को लेकर बोले उदय भान: किरण चौधरी की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उदय भान ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. उसमें उनका भी नाम है. हाईकमान की ओर से जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उम्मीद करते है कि वह सभी आदमपुर के उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे और उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि किरण चौधरी चुनाव प्रचार के लिए आएंगी.

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur assembly seat) के उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान से खास बातचीत की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदय भान ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जो उम्मीदवार अध्यक्ष पद के दावेदार (Haryana Congress President Election) हैं, उनके लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई के बेटे और भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के बारे में भी खुलकर बात की.

आज हो रहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव: बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए आज हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के साथ-साथ देश भर में कांग्रेस पार्टी के डेलीगेट मतदान कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस ऑफिस में भी पार्टी के नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे (Haryana Congress President Election 2022) हैं. हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी हैं और वे इस वक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं, तो वे कर्नाटक में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं नेता किरण चौधरी महाराष्ट्र की पीआरओ हैं तो और वो इस समय दिल्ली में हैं तो हो सकता है कि वह अपने मत का इस्तेमाल वहीं करें. वहीं बात करें सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तो वह दिल्ली में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए

अध्यक्ष पद के चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं: शशि थरूर द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में कौन क्या कहता है उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. मलिकार्जुन खड़गे चंडीगढ़ आए थे, और उन्होंने अपने लिए प्रचार किया था. अगर शशि थरूर भी आते तो वह भी प्रचार करते. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता जिम्मेदार हैं और वे अपने विवेक से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.



क्या कांग्रेस पार्टी का प्रेसीडेंट चुने जाने पर फायदा मिलेगा: जिस तरीके से अब पार्टी का प्रेसिडेंट चुना जा रहा है कांग्रेस को आने वाले दिनों में क्या उसका फायदा मिलेगा? इस पर बात करते हुए उदय भान ने कहा कि जरूर इसका पार्टी को फायदा मिलेगा. कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कौन पार्टी का अध्यक्ष बनता है, उसका पता 20 तारीख को चल जाएगा.

कांग्रेस छोड़ अन्य दलों में शामिल नेता के बारे में बोले उदय भान: एक ओर जहां चुनावी घमासान मचा हुआ है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि पार्टी से भगोड़े लोगों को कौन कांग्रेसी कहेगा? इसलिए आदमपुर में असली कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश एक मजबूत उम्मीदवार हैं. वे तीन बार सांसद चुने गए हैं. इसलिए उनकी जीत निश्चित है और आदमपुर की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि मैंने भी 2 दिन चुनाव प्रचार किया है और जैसा रिस्पांस देखने को मिल रहा है उससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव जीतना निश्चित है.


कुलदीप बिश्नोई स्थिर नेता नहीं है: कुलदीप बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता जानती (Haryana Adampur by election) है कि कुलदीप बिश्नोई सीधा वोट मांगने आते हैं. बाकी सारे समय में कभी भी आदमपुर नहीं आते. क्योंकि उन्हें आदमपुर के लोगों की चिंता नहीं है और वे लोगों की आवाज को भी नहीं उठाते. यह सभी जानते हैं कि वह विधानसभा में भी बहुत कम आते थे और लोगों की आवाज को कभी उन्होंने विधानसभा में भी नहीं उठाया. यहां तक कि कुलदीप बिश्नोई जब सांसद थे तो उस वक्त भी उन्होंने अपने सांसद के फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई खुद सबसे बड़े धोखेबाज हैं. इसलिए जनता उनका साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता सोचती है कि उन्होंने विधानसभा में गूंगा पहलवान तो नहीं भेजा था. उदय भान ने कहा कि उन्होंने कभी भी आदमपुर के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई स्थिर नेता नहीं है. वह कभी इस दल में भागते हैं तो कभी उस दल में भागते हैं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: चंडीगढ़ पार्टी ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान


चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए: वहीं उन्होंने भव्य विश्नोई द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी सही से ना दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह एक समझदार नेता हैं. उसके बावजूद उन्होंने जानकारी नहीं दी. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उदय भान ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में उनके नामांकन को रद्द करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सही जानकारी चुनाव आयोग को नहीं (Adampur by election) दी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में विधानसभा स्पीकर ने कुलदीप बिश्नोई को एक विधानसभा की कमेटी से भी हटाया था. वह विधानसभा में कभी आते नहीं थे और ना ही इसकी जानकारी देते थे.



किरण चौधरी को लेकर बोले उदय भान: किरण चौधरी की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उदय भान ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. उसमें उनका भी नाम है. हाईकमान की ओर से जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है उम्मीद करते है कि वह सभी आदमपुर के उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे और उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि किरण चौधरी चुनाव प्रचार के लिए आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.