ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, अजय माकन मंगलवार को करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन - अजय माकन का नामांकन

सोमवार को चंडीगढ़ में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party meeting in Chandigarh ) की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन भी शामिल हुए. अजय माकन 31 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

http://10.10.50.70//haryana/30-May-2022/hr-cha-02-congress-meeting-7203397_30052022205708_3005f_1653924428_702.jpg
http://10.10.50.70//haryana/30-May-2022/hr-cha-02-congress-meeting-7203397_30052022205708_3005f_1653924428_702.jpg
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:47 PM IST

Updated : May 30, 2022, 11:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन मंगलवार को अपना नामांकन (Ajay Maken nomination for rajya sabha) दाखिल करेंगे. सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल मौजूद रहे. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने बैठक में विधायकों से औपचारिक मुलाकात की. मंगलवार 31 मई को राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.

माकन ने कहा कि वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर हरियाणा के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे. अब संसद में दीपेंद्र और उनके मिलने से हरियाणा की ताकत एक और एक ग्यारह हो जायेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजय माकन को राज्यसभा में हरियाणा की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे अजय माकन का नामांकन भरा जाएगा. विवेक बंसल माकन की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. कुलदीप बिश्नोई को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि बिश्नोई निश्चित तौर पर माकन के समर्थन में वोट करेंगे. अजय माकन ने भी हरियाणा के सभी 90 विधायकों से समर्थन और वोट की अपील की है.

कांग्रेस की इस विधायक दल की बैठक में कुलदीप बिश्नोई शामिल नहीं हुए थे. जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल कुलदीप बिश्नोई से पूछा जाना चाहिए कि वे बैठक में क्यों नहीं आए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अजय माकन को बाहरी व्यक्ति कह रहे हैं वो बताएं कि भाजपा ने दुष्यंत कुमार गौतम को भी राज्य‌सभा भेजा था तब वह उन्हें बाहरी व्यक्ति क्यों नहीं लगे.

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) में प्रत्याशियों के नाम का सस्पेंस खत्म करते हुए कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने अगले महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए हरियाणा से अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने देर रात जारी की गई लिस्ट में राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की लिस्ट रविवार को जारी कर दी. बीजेपी ने हरियाणा से पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि आगामी 10 जून को देश के 15 राज्यों में 57 सीटों के लिए मतदान होगा.

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें (Rajyasabha Election Haryana) खाली हो रही हैं. इसके लिए 24 मई से ही नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन मंगलवार को अपना नामांकन (Ajay Maken nomination for rajya sabha) दाखिल करेंगे. सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल मौजूद रहे. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने बैठक में विधायकों से औपचारिक मुलाकात की. मंगलवार 31 मई को राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.

माकन ने कहा कि वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर हरियाणा के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे. अब संसद में दीपेंद्र और उनके मिलने से हरियाणा की ताकत एक और एक ग्यारह हो जायेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजय माकन को राज्यसभा में हरियाणा की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे अजय माकन का नामांकन भरा जाएगा. विवेक बंसल माकन की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. कुलदीप बिश्नोई को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि बिश्नोई निश्चित तौर पर माकन के समर्थन में वोट करेंगे. अजय माकन ने भी हरियाणा के सभी 90 विधायकों से समर्थन और वोट की अपील की है.

कांग्रेस की इस विधायक दल की बैठक में कुलदीप बिश्नोई शामिल नहीं हुए थे. जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल कुलदीप बिश्नोई से पूछा जाना चाहिए कि वे बैठक में क्यों नहीं आए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अजय माकन को बाहरी व्यक्ति कह रहे हैं वो बताएं कि भाजपा ने दुष्यंत कुमार गौतम को भी राज्य‌सभा भेजा था तब वह उन्हें बाहरी व्यक्ति क्यों नहीं लगे.

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) में प्रत्याशियों के नाम का सस्पेंस खत्म करते हुए कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने अगले महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के लिए हरियाणा से अजय माकन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने देर रात जारी की गई लिस्ट में राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की लिस्ट रविवार को जारी कर दी. बीजेपी ने हरियाणा से पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि आगामी 10 जून को देश के 15 राज्यों में 57 सीटों के लिए मतदान होगा.

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें (Rajyasabha Election Haryana) खाली हो रही हैं. इसके लिए 24 मई से ही नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी.

Last Updated : May 30, 2022, 11:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.