ETV Bharat / city

Threats to MLAs in Haryana: हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा में विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले पर सियासी हलचल जारी है. बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने इस संबंध में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात (Congress leaders meet haryana Governor) की. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य में विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

Congress memorandum on threats to MLAs
Congress memorandum on threats to MLAs
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: कानून व्यवस्था और विधायकों को मिल रही धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इस ज्ञापन में खास तौर पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के सामने कांग्रेस ने अपनी बात रखी.

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के सामने विधायकों को लगातार मिल रही धमकियों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब प्रदेश में विधायक ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं तो आम आदमी का क्या होगा. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि राज्य और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है ऐसे में विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले में सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

मौजूदा सरकार के दौर में हर आदमी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा है. प्रदेश में मौजूदा दौर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अब तो प्रदेश के विधायकों को भी धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में आम आदमी की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता विपक्ष, हरियाणा.

पिछले काफी दिनों से हरियाणा के कई विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके साथ ही फिरौती को लेकर भी विधायकों को धमकी मिल चुकी है. इस मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस संबंध में डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा था कि जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का मामला बहुत गंभीर है. इस मामले को लेकर मैंने आदरणीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि सभी विधायकों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाए. ताकि विधायक जनता के साथ अपने विधानसभा के लोगों की सेवा कर सकें. मैंने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच भी होनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा मैंने पत्र में सभी विधायकों की सुरक्षा को बढ़ाए जाने की बात भी कही है.

Congress memorandum on threats to MLAs
हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा में कई विधायकों को जान से मारने और रंगदारी मांगने की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) मिल चुकी है. इनमें से कुछ विधायकों को विदेशी फोन नंबर से धमकी दी गई है. धमकी देने वाले खुद को कुख्यात गैंगस्टर बता रहे हैं. जिन विधायकों को धमकी मिल रही है उनमें बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान, सफीदों से कांग्रेस के विधायक सुभाष गांगोली और सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

जानकारों की मानें तो विधायकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. विधायकों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवानों को पुलिस विभाग खासतौर पर ट्रेन करने की भी तैयारी कर रहा है. साथ ही वर्तमान समय के हिसाब से एके-47 रायफल भी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को देने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Threats to MLAs in Haryana: विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा सीएम और गृहमंत्री को पत्र, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

चंडीगढ़: कानून व्यवस्था और विधायकों को मिल रही धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे. इस ज्ञापन में खास तौर पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के सामने कांग्रेस ने अपनी बात रखी.

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के सामने विधायकों को लगातार मिल रही धमकियों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब प्रदेश में विधायक ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं तो आम आदमी का क्या होगा. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि राज्य और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है ऐसे में विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले में सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

मौजूदा सरकार के दौर में हर आदमी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा है. प्रदेश में मौजूदा दौर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अब तो प्रदेश के विधायकों को भी धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में आम आदमी की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता विपक्ष, हरियाणा.

पिछले काफी दिनों से हरियाणा के कई विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके साथ ही फिरौती को लेकर भी विधायकों को धमकी मिल चुकी है. इस मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस संबंध में डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा था कि जनप्रतिनिधियों को धमकी देने का मामला बहुत गंभीर है. इस मामले को लेकर मैंने आदरणीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि सभी विधायकों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाए. ताकि विधायक जनता के साथ अपने विधानसभा के लोगों की सेवा कर सकें. मैंने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच भी होनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा मैंने पत्र में सभी विधायकों की सुरक्षा को बढ़ाए जाने की बात भी कही है.

Congress memorandum on threats to MLAs
हरियाणा विधायकों को मिल रही धमकी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा में कई विधायकों को जान से मारने और रंगदारी मांगने की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) मिल चुकी है. इनमें से कुछ विधायकों को विदेशी फोन नंबर से धमकी दी गई है. धमकी देने वाले खुद को कुख्यात गैंगस्टर बता रहे हैं. जिन विधायकों को धमकी मिल रही है उनमें बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान, सफीदों से कांग्रेस के विधायक सुभाष गांगोली और सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

जानकारों की मानें तो विधायकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. विधायकों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवानों को पुलिस विभाग खासतौर पर ट्रेन करने की भी तैयारी कर रहा है. साथ ही वर्तमान समय के हिसाब से एके-47 रायफल भी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को देने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Threats to MLAs in Haryana: विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा सीएम और गृहमंत्री को पत्र, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Last Updated : Jul 13, 2022, 8:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.