चंडीगढ़: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. खासकर राजनीति जगत में लगभग हर नेता उनके जाने से बेहद दुखी है. कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
पवन कुमार बंसल ने कहा कि मुझे 35 वर्षों तक उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. वो एक ऐसे नेता थे, जिन्हें हर विषय के बारे में पूरा ज्ञान था. सदन में चाहे किसी भी विषय पर चर्चा हो रही हो. उन्हें उसके बारे में बात करने के लिए जरा भी सोचना नहीं पड़ता था. वो तुरंत हर विषय के बारे में बोल देते थे. ऐसे ज्ञानी नेता बार-बार नहीं मिलते. वे लगभग हर विषय के बारे में पूरी जानकारी रखते थे. उनका विपक्षी दलों पर भी पूरा प्रभाव था अगर कोई विपक्षी दल का नेता किसी बात पर बहस करता तो तुरंत उसके पास पहुंच जाते और उसे सारे विषय के बारे में समझाते.
उन्होंने कहा कि कई बार तो ऐसा हुआ कि सदन के बाद वो मुझे अपने साथ लेकर विपक्षी दलों के दफ्तरों तक गए. कभी अरुण जेटली तो कभी सुषमा स्वराज से मिलने के लिए जाते थे और उनसे सदन में की गई चर्चा के बारे में बात करते थे. वे एक बेहतरीन नेता थे.
उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे तब मुझे उनका चुनाव एजेंट बनने का मौका भी मिला. हालांकि मैंने 35 साल तक उनके साथ काम किया लेकिन हर बार जब भी मैं उनसे मिलता मुझे कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता. उनका जाना देश के लिए एक भारी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती. ऐसे ज्ञानी और महान नेता का फिर से मिलना असंभव है.
ये भी पढ़ें- पिंडदान के लिए पिहोवा नहीं आ रहे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों पर रोजी-रोटी का संकट