ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘अमृत सरोवर पोर्टल’ और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ किया लांच - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'अमृत सरोवर पोर्टल' (Manohar Lal launched Amrit Sarovar Portal) और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ को लांच (Grievance Redressal Mechanism Portal in haryana) किया. पढ़ें पूरी खबर...

Manohar Lal launched Amrit Sarovar Portal
अमृत सरोवर पोर्टल
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:26 AM IST

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'अमृत सरोवर पोर्टल' (Manohar Lal launched Amrit Sarovar Portal) और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ को लांच (Grievance Redressal Mechanism Portal in haryana) किया. इनमें ‘अमृत सरोवर पोर्टल’ पर प्रदेश में बनाए जा रहे तालाबों की अपडेट्स लाइव होंगी. हरियाणा में 1650 तालाब तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ पर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा और दूसरी शिकायत अपलोड की जा सकेंगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों पोर्टलों का उद्घाटन करने के बाद प्रदेशभर के सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, प्रॉपर्टी आईडी, वृद्धावस्था पेंशन बनाकर शुरू करने, आर्म्स लाइसेंस और भ्रष्टाचार उन्मूलन के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश में चौवा वाले एरिया के लिए स्पेशल योजना बनाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हो और चौवा का पानी किसी अन्य कार्य में प्रयुक्त हो सके.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के साथ लगते जिलों में 50-60 एकड़ के क्षेत्र में झील बनाने की संभावनाएं भी तलाशें ताकि जमीन के रिचार्ज के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके. मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक तालाबों की मनरेगा के तहत खुदाई करवाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ को सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार 1.80 लाख रुपये वार्षिक से कम आमदनी वाले परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है. ऐसे परिवारों की पहचान के लिए सर्वे करवाया गया है.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को दिए ये निर्देश: उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त योजना के तहत जो मेले लगाए गए थे, उनमें जो व्यक्ति किसी भी स्कीम का लाभ नहीं लेना चाहता है तो सैंपल टैस्ट के तहत उसके असल कारणों का पता लगाने की कोशिश करें. बैंकों से लोन लेते वक्त आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए उपायुक्त संबंधित बैंक के उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने का प्रयास करें. उन्होंने इस योजना को गति देने के लिए जिला स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रॉपर्टी आईडी पर मुख्यमंत्री: सीएम ने प्रॉपर्टी आईडी बनाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां-जहां सरकारी जमीन है, वहां भी विभाग-वाइज प्रॉपर्टी आईडी की रिपोर्ट तैयार करें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर कोई पॉलिसी-डिसीजन लिया जा सके. उन्होंने शहरों व कस्बों में कैंप लगाकर प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि भविष्य में आर्म्स लाइसेंस लेने से पहले 3 दिन का प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा. इसके लिए राज्य में कुछ जिलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. जल्द ही आर्म्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाने के निर्देश दिए.

स्वत: वृद्धावस्था पेंशन योजना पर मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना के लिए शुरू की गई नई पहल ‘स्वत: वृद्धावस्था पेंशन’ की समीक्षा करते हुए कहा कि भविष्य में जो व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र का हो जाएगा, विभाग के अधिकारी संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उससे मिलेंगे और पेंशन बनवाने के लिए सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाएंगे. इससे बुजुर्गों का कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाज की सेवा के लिए नियुक्त किए जाते हैं, अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों को मानदंडो के अनुरूप मिलेगा फंड

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 'अमृत सरोवर पोर्टल' (Manohar Lal launched Amrit Sarovar Portal) और ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ को लांच (Grievance Redressal Mechanism Portal in haryana) किया. इनमें ‘अमृत सरोवर पोर्टल’ पर प्रदेश में बनाए जा रहे तालाबों की अपडेट्स लाइव होंगी. हरियाणा में 1650 तालाब तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा ‘ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल’ पर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा और दूसरी शिकायत अपलोड की जा सकेंगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों पोर्टलों का उद्घाटन करने के बाद प्रदेशभर के सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मुख्यमंत्री ने अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, प्रॉपर्टी आईडी, वृद्धावस्था पेंशन बनाकर शुरू करने, आर्म्स लाइसेंस और भ्रष्टाचार उन्मूलन के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश में चौवा वाले एरिया के लिए स्पेशल योजना बनाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हो और चौवा का पानी किसी अन्य कार्य में प्रयुक्त हो सके.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के साथ लगते जिलों में 50-60 एकड़ के क्षेत्र में झील बनाने की संभावनाएं भी तलाशें ताकि जमीन के रिचार्ज के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके. मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक तालाबों की मनरेगा के तहत खुदाई करवाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ को सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार 1.80 लाख रुपये वार्षिक से कम आमदनी वाले परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है. ऐसे परिवारों की पहचान के लिए सर्वे करवाया गया है.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को दिए ये निर्देश: उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त योजना के तहत जो मेले लगाए गए थे, उनमें जो व्यक्ति किसी भी स्कीम का लाभ नहीं लेना चाहता है तो सैंपल टैस्ट के तहत उसके असल कारणों का पता लगाने की कोशिश करें. बैंकों से लोन लेते वक्त आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए उपायुक्त संबंधित बैंक के उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समाधान करने का प्रयास करें. उन्होंने इस योजना को गति देने के लिए जिला स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रॉपर्टी आईडी पर मुख्यमंत्री: सीएम ने प्रॉपर्टी आईडी बनाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां-जहां सरकारी जमीन है, वहां भी विभाग-वाइज प्रॉपर्टी आईडी की रिपोर्ट तैयार करें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर कोई पॉलिसी-डिसीजन लिया जा सके. उन्होंने शहरों व कस्बों में कैंप लगाकर प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि भविष्य में आर्म्स लाइसेंस लेने से पहले 3 दिन का प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा. इसके लिए राज्य में कुछ जिलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे. जल्द ही आर्म्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाने के निर्देश दिए.

स्वत: वृद्धावस्था पेंशन योजना पर मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना के लिए शुरू की गई नई पहल ‘स्वत: वृद्धावस्था पेंशन’ की समीक्षा करते हुए कहा कि भविष्य में जो व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र का हो जाएगा, विभाग के अधिकारी संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उससे मिलेंगे और पेंशन बनवाने के लिए सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाएंगे. इससे बुजुर्गों का कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाज की सेवा के लिए नियुक्त किए जाते हैं, अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों को मानदंडो के अनुरूप मिलेगा फंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.