चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को आयोजित वेबिनार 'म्हारी बात-म्हारे मनोहर के साथ' में 650 महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा डायल 100 सेवा की तैयारी हो चुकी है. 1 नवम्बर हरियाणा दिवस पर इसे शुरू कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया है तथा अगले पांच वर्षों में इसे 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई और बहन का रिश्ता बहुत खास होता है और रक्षा बंधन के अवसर पर मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
परिवहन सुविधा के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज पढ़ने वाली छात्राओं के लिए विशेष तौर पर 'छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना' लागू की गई है.
मनोहर लाल ने उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार की योजना के बारे में नूंह जिले की रहने वाले छात्रा शाहीन खान द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने 10 किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक सरकारी कॉलेज खोलकर राज्य की हर बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि अपनी इस प्रतिबद्धता को दोहराते हुए और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य में 10 नए महिला कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जिनमें से एक नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में खोला जाएगा.
महिला सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 31 महिला पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. इसके अलावा, 'दुर्गा शक्ति ऐप' भी शुरू की गई है, जो महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के माध्यम से पुलिस की तत्काल मदद लेने में सक्षम बनाती है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात 1 हजार लडकों पर 923 लड़कियों का हो गया है, जोकि अभियान की शुरुआत में 871 था.
ये भी पढ़ें- कैसी है प्रशासन की धान स्टॉक की तैयारी? स्पेशल रिपोर्ट में जानिए दावों की हकीकत