ETV Bharat / city

नेता विपक्ष हुड्डा के बयान पर सीएम का पलटवार, 'उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का'

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा पर पलटवार किया है. पूर्व सीएम ने कहा था कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त होगी. जिस पर सीएम ने कहा है कि उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का अनुभव है.

haryana BJP Legislature Party meeting
haryana BJP Legislature Party meeting
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:40 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई. जिसमें हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ओपी धनखड़ के अनुभव का लाभ मिलेगा. ओम प्रकाश धनखड़ आगामी 23 जुलाई को रोहतक में विधिवत तौर पर पदभार संभालेंगे.

वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से बरोदा उपचुनाव में जमानत न बचा पाने के बयान पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का अनुभव है. पहले भी जींद उपचुनाव के दौरान इस तरह के बयान दे चुके हैं. वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोगों को ज्ञान कम हो तो अल्पज्ञानी की तरह बात करते हैं.

haryana BJP Legislature Party meeting
मंगलवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, पूर्व सीएम हुड्डा ने लगाई विधायकों की ड्यूटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा गया है. पंजाब और राजस्थान में उनकी सरकार है, उन्होंने किसान की फसल का एक-एक दाना खरीद कर नहीं दिखाया. सीएम ने कहा कि सरकार का जिस तरह से काम सुचारु चल रहा है नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठन का काम भी उसी तरह से चलेगा. बूथ स्तर पर बेहतर काम होगा यह अपेक्षा है. अभी तक भाजपा की जींद उपचुनाव हो या नगर निगम के चुनाव, सभी में परफॉर्मेंस बेहतर रही है. आगे भी इसी तरह से ये बेहतर परफॉर्मेंस भाजपा की जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कह दिया है कि एमएसपी जारी रहेगी, केंद्र सरकार भी यह बयान जारी कर चुकी है. मंडी से बाहर आकर अगर एमएसपी से ज्यादा किसान को मिलता है तो किसान बेच सकता है. मंडी में बेचने की बाध्यता थी वह खत्म हो गई है. अब बुवाई से पहले अगर किसान कांटेक्ट करना चाहता है तो वह कर सकता है. कोई भी एजेंसी व व्यापारी फसल खरीद सकती है. हम किसान की चिंता कर रहे हैं. हमने फसलों का एक-एक दाना खरीदा जबकि किसी भी सरकार की समय में इतना मुआवजा नहीं दिया गया जितना भाजपा ने दिया है. गौरतलब है कि बरोदा उपचुनाव नजदीक है और ऐसे में कांग्रेस किसानों को लेकर लाए जा रहे अध्यादेश के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई. जिसमें हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ओपी धनखड़ के अनुभव का लाभ मिलेगा. ओम प्रकाश धनखड़ आगामी 23 जुलाई को रोहतक में विधिवत तौर पर पदभार संभालेंगे.

वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से बरोदा उपचुनाव में जमानत न बचा पाने के बयान पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का अनुभव है. पहले भी जींद उपचुनाव के दौरान इस तरह के बयान दे चुके हैं. वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब विपक्ष के लोगों को ज्ञान कम हो तो अल्पज्ञानी की तरह बात करते हैं.

haryana BJP Legislature Party meeting
मंगलवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, पूर्व सीएम हुड्डा ने लगाई विधायकों की ड्यूटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा गया है. पंजाब और राजस्थान में उनकी सरकार है, उन्होंने किसान की फसल का एक-एक दाना खरीद कर नहीं दिखाया. सीएम ने कहा कि सरकार का जिस तरह से काम सुचारु चल रहा है नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठन का काम भी उसी तरह से चलेगा. बूथ स्तर पर बेहतर काम होगा यह अपेक्षा है. अभी तक भाजपा की जींद उपचुनाव हो या नगर निगम के चुनाव, सभी में परफॉर्मेंस बेहतर रही है. आगे भी इसी तरह से ये बेहतर परफॉर्मेंस भाजपा की जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कह दिया है कि एमएसपी जारी रहेगी, केंद्र सरकार भी यह बयान जारी कर चुकी है. मंडी से बाहर आकर अगर एमएसपी से ज्यादा किसान को मिलता है तो किसान बेच सकता है. मंडी में बेचने की बाध्यता थी वह खत्म हो गई है. अब बुवाई से पहले अगर किसान कांटेक्ट करना चाहता है तो वह कर सकता है. कोई भी एजेंसी व व्यापारी फसल खरीद सकती है. हम किसान की चिंता कर रहे हैं. हमने फसलों का एक-एक दाना खरीदा जबकि किसी भी सरकार की समय में इतना मुआवजा नहीं दिया गया जितना भाजपा ने दिया है. गौरतलब है कि बरोदा उपचुनाव नजदीक है और ऐसे में कांग्रेस किसानों को लेकर लाए जा रहे अध्यादेश के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.