चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा का रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर आज पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि कमल शर्मा के बहुत होनहार कार्यकर्ता और नेता थे. उनका जाना बीजेपी के लिए भारी क्षति है. इस
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे कमल शर्मा
आपको बता दें कि मौजूदा समय में कमल शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात कमल शर्मा को दिल में तकलीफ के बाद फिरोजपुर के स्थानीय हॉस्पिटल में लाया गया था. जिसके बाद रविवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
2017 में भी पड़ा था अटैक
कमल शर्मा को मार्च 2017 में भी हार्ट अटैक पड़ा था. तब डीएमसी हीरो हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उनके दिल की आर्टरी में एक स्टेंट डाला था. तब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए थे. उस समय कमल शर्मा की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी भी की गई थी.
-
मेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूँ। उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांतिः
">मेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूँ। उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 27, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांतिःमेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूँ। उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 27, 2019
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांतिः
शोक की लहर
कमल शर्मा के निधन के बाद से बीजेपी में रोष की लहर है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके देहांत पर शोक जताया है. नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूं. उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है.'