दिल्ली/चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल(manohar lal) ने मंगलवार को दिल्ली में एक के बाद एक कई केंद्रीय मंक्रियों से मुलाकात की. इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी(hardeep puri) से भी मुलाकात की, इस मुलाकात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुना नदी में माइनिंग बंद ना करने की मांग की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एनसीआर में जो हरियाणा के जिले आते हैं वहां माइनिंग बंद नहीं होनी चाहिए.
मुख्यंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर माइनिंग करते हैं इसलिए हमें इसकी इजाजत रहनी चाहिए, क्योंकि अगर माइनिंग बंद हो जाएगी तो यमुना में रेत भरने से बाड़ का खतरा पैदा हो जाएगा. इसी को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी से बातचीत हुई है.
नए नियम से पैदा हुई समस्या
दरअसल केंद्र सरकार ने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के जिलों में जहां से भी यमुना होकर गुजरती है, वहां माइनिंग नहीं हो पाएगी. इसी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मांग की है कि हरियाणा के जिलों में 3 मीटर तक खनन की इजाजत दी जाये.
हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरती है यमुना
यमुना नदी हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजरती है. जिसमें पानीपत, करनाल, सोनीपत और फरीदाबाद शामिल हैं. इन्हीं जिलों में माइनिंग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मांग की है. ताकि आने वाले वक्त में यमुना में रेत इकट्ठा ना हो सके और उससे राजस्व भी आता रहे. क्योंकि यमुान से निकलने वाले रेत सरकार के लिए मोटी कमाई का जरिया भी है.