चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अपराध के मामलों ने रफ्तार पकड़ी हुई है. अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं. पुलिस इन अपराधियों की लगातार धर पकड़ करने में लगी हुई है. लेकिन उसके बाद भी अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला चंडीगढ़ से सामने आया है. जहां बुधवार देर रात एक मोबाइल शॉप में चोर हाथ साफ कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सेक्टर 41 डी स्थित एक मोबाइल शॉप से चोर 90 हजार कैश और लाखों के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे. दुकान मालिक सनी एनक्लेव निवासी सुभाष गोयल ने इसकी शिकायत सेक्टर 39 थाना पुलिस को दी.
वहीं ये चोरी का मामला चंडीगढ़ थाना सेक्टर 39 एसएचओ अमनजोत सिंह के निर्देशन में लाया गया. बताया जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को वीरवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से करीब 6 लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
बताया जा रहा है कि एसएचओ अमनजोत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. जिस के आधार पर सेक्टर 39 डी स्थित पेट्रोल पंप के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके पास से पुलिस ने 6 लाख कीमत के चोरी किए गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं.