चंडीगढ़: चंडीगढ़ होली को लेकर प्रशासन की ओर से कई निर्देश जारी किए गए थे ताकि कोरोना से बचाव के लिए लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके और विधियों पर भी नकेल कसी जा सके.
हालांकि चंडीगढ़ में होली का त्यौहार सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया, लेकिन बहुत से लोगों ने सड़कों पर हुड़दंग मचाने की कोशिश की और यातायात के नियमों को भी तोड़ा. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान काटे.
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में कई जगह पर नाके लगाए गए थे और तीन मोबाइल टीमों को भी टाइप किया गया था. चंडीगढ़ में 459 ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था. होली के दिन 452 लोगों के चालान किए गए जबकि 41 वाहनों को जब्त किया गया. इस ड्राइव में 234 दोपहिया वाहन चालक, 211 दोपहिया वाहन चालक और 7 ऑटो चालकों के चालान किए गए.
इसके अलावा चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से 442 टीवीआईएस चालान यानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चालान किए गए. जिनमें 351 ओवर स्पीड और 74 अन्य वॉयलेशन की वजह से किए गए. पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वाले 32 लोगों के चालान किए गए.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में होली पर हुड़दंगियों ने मचाया कोहराम, कहीं चली गोली तो किसी की उजड़ गई मांग