चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh mayor election) की तारीखों का एलान हो गया है. चंडीगढ़ में मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव 8 जनवरी को होगा. सुबह 11 बजे चुनाव होगा. भाजपा के पार्षद महेश इंदर प्रोसिडिंग ऑफिसर होंगे. सोमवार को डीसी विनय प्रताप ने ये आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 14 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं भाजपा को 12 सीटें मिली थीं. बीजेपी की सांसद किरण खेर को मिलाकर भाजपा के पास 13 वोट हैं. अब पूर्व कांग्रेस नेता देवेंद्र बबला की पार्षद पत्नी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा और आप के पास 14-14 पार्षद हो गए हैं. अब मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा. बता दें कि निगम में दल बदल कानून लागू नहीं होता यानी पार्षद बनने के बाद पार्टी छोड़ देने पर भी पार्षद पद कायम रहता है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ निगम चुनाव के नतीजों का पंजाब विधानसभा चुनावों पर रहेगा कैसा असर? जानिए क्या कहना है राजनीतिक विशेषज्ञ का
चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 14, भाजपा को 12, कांग्रेस को 8 और अकाली दल को 1 सीट मिली थी. जिससे किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. अगर किसी पार्टी के पास 19 सीटें होती तो वह पार्टी अगले 5 सालों के लिए खुद के मेयर चुनने की शक्ति रखती, लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ में जो हालात हैं उसे देखते हुए मेयर चुनाव को लेकर संशय बरकरार है.
माना जा रहा है कि तीनों मुख्य पार्टियां मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगी. ऐसे में ये जरूरी नहीं कि किसी उम्मीदवार की झोली में 19 वोट आएंगे वह तभी मेयर बनेगा बल्कि जिस उम्मीदवार की झोली में सबसे ज्यादा वोट आएंगे उसे ही मेयर चुना जाएगा. इसलिए सभी पार्टियां इस समय अपने उम्मीदवार को मेयर बनाने के लिए जोड़-तोड़ में लग गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP