चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से जहां मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ के एक पुलिस इंस्पेक्टर ने ऐसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर लोगों को प्रेरणा दी है. सीआईए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह का काम काबिल-ए-तारीफ है. मुश्किल समय में उन गरीब-मजदूरों को खाना बांटने वाले रंजीत सिंह ने आगे भी मदद का भरोसा दिया है.
प्रवासी मजदूरों के लिए किया इंतजाम
चंडीगढ़ के सीआईए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने अपने पैसे से प्रवासी मजदूरों के लिए दाल, चावल, आटा, तेल और सब्जियों की व्यवस्था की है. न सिर्फ इनके लिए ये इंतजाम किए बल्कि उन्हें सभी खाद्य सामग्री वितरित भी की. साथ ही इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने इन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
रंजीत सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की है. बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस दिन-रात सड़कों पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है तो वहीं लोगों से घरों में रहने की भी अपील कर रही है. ऐसे दौर में जब पूरा देश संकट से जूझ रहा है और गरीब-मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसमें इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की ये पहल सराहनीय है.
ये खबर भी पढ़िए : चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
बता दें चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 13 पहुंच गई है. 30 मार्च को ही 5 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायर के खतरे के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. माना जा रहा है कि चंडीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान अब ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.