चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान बच्चों को हो रही परेशानियों को देखते हुए. हिमाचल सरकार ने चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचली बच्चों के लिए ऐलान कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर किसी बच्चे को चंडीगढ़ में रहने की समस्या होती है. तो वो हिमाचल भवन में जाकर रह सकता है. जहां उसे सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
ऐलान के बाद 5 बच्चे हिमाचल भवन में ठहरने के लिए पहुंचे हैं. इन बच्चों को यहां पर ठहरने के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही हैं और इनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है.
हिमाचल भवन के नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल भवन में ठहरने आए बच्चों में 2 लड़कियां और 3 लड़कें हैं. इन 5 बच्चों में से चार लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं और एक बच्चा छात्र है.
राजीव कुमार ने बताया कि यहां पर सभी बच्चों को रहने खाने-पीने समेत तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही इनके मेडिकल चेकअप भी कराए दा रहें हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ और बच्चों के फोन कॉल आ रहे हैं. वो यहां पर आना चाहते हैं.राजीव ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में जहां पर सभी बच्चों को ख्याल रखा जा रहा है. किसी भी बच्चे को जहां कोई परेशानी नही होने दी जाएगी.
वहीं जब ईटीवी के संवाददाता ने नोडल अधिकारी से पूछा की हिमाचल भवन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहें हैं कि यहां पर आम बच्चों को ठहराया नहीं जा रहा है. जहां पर केवल प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चों को ठहराया जा रहा है. सवाल का जबाब देते हुए नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
हिमाचल भवन में किसी भी अधिकारी का कोई बच्चा नहीं ठहरा हुआ है. यहां पर अभी जो पांच बच्चे ठहरे हुए हैं वो सभी सामान्य परिवारों से हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि यहां पर जो भी बच्चा आएगा. उसे समान रूप से सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.