चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना के कुल 414 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अपने आप में ही ये बड़ी बात है क्योंकि इतने कम मामले काफी लंबे समय के बाद दर्ज किए गए हैं. वरना पिछले कुछ दिनों में तो मामले 800 से 900 के बीच ही आ रहे थे.
बुधवार को 870 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 9 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा. नए मिले संक्रमितों में 222 पुरुष और 192 महिलाएं हैं. वर्तमान में 6570 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 2945 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 1173 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं.
अब तक कुल 56927 इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 656 अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ में 526 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 867 स्वस्थ हुए थे और संक्रमण से 6 की मौत दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुधवार को सामने आए 6818 नए केस, 150 से ज्यादा ने गंवाई जान, 11821 मरीज़ ठीक हुए