चंडीगढ़: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुए भगवान सिंह को चंडीगढ़ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है. भगवान सिंह को पिछले महीने सीबीआई ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. भगवान सिंह की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने मनीमाजरा थाने की पूर्व एसएचओ इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ भी रिश्वत का केस दर्ज किया था. जिसके बाद उसने 25 जुलाई को सरेंडर किया था. फिलहाल वो जेल में है.
भगवान सिंह ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि उसे इस केस में फंसाया गया है. सीबीआई जिन पैसों को रिश्वत मान रही है. वो असल में गुरदीप सिंह और रणबीर के बीच समझौते की राशि थी. उसने कहा कि गुरुदेव के खिलाफ रणबीर ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी और एसएचओ जसविंदर कौर के सामने उन में समझौता हो गया था.
ये भी पढ़ें: Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना?
भगवाल सिंह ने कहा कि गुरदीप ने जो पैसे रणधीर से लिए थे. वो उसे वापस करने थे. बस वहीं पैसे उसे गुरदीप से मिले थे. लेकिन सीबीआई ने इसे रिश्वत समझ कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा भगवान का कहना था कि इस केस से जुड़े सभी डॉक्युमेंट्री एविडेंस सीबीआई के पास हैं. ऐसे में उसे अब और कस्टडी में रखने की जरूरत क्या है. उसने जेल में कोविड 19 के संक्रमण का भी हवाला दिया. वहीं सभी तथ्यों को देखते हुए कोर्ट ने भगवान सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर दिया.