ETV Bharat / city

चंडीगढ़ कार्निवल-2019 की हुई शुरुआत, इस बार की थीम 'यूनिटी ऑफ इंडिया' - chandigarh carnival news

सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में शुक्रवार से तीन दिवसीय चंडीगढ़ कार्निवल-2019 की शुरुआत हो गई है. इस बार कार्निवल की थीम यूनिटी ऑफ इंडिया है.

chandigarh carnival started
चंडीगढ़ कार्निवल-2019
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ टूरिज्म विभाग की ओर से हर बार की तरह इस साल भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल का आयोजन शुक्रवार को शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने किया. ये कार्निवल तीन दिनों तक चलेगा.

यूनिटी ऑफ इंडिया है कार्निवल की थीम

इस बार कार्निवल की थीम यूनिटी ऑफ इंडिया को रखा गया है. जिसके लिए कार्निवल को खासतौर पर सजाया गया है. इसके लिए चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने भी काफी तैयारियां की हैं. कार्निवल में कई तरह के नोट्स प्रदर्शित किए गए जो देश की एकता पर आधारित हैं. लेजर वैली में मनाए गए स्टेज और वहां स्थित एफिल टावर को भी इसी थीम के साथ सजाया गया है. सलाहकार मनोज प्रधान ने इसकी काफी तारीफ की.

चंडीगढ़ कार्निवल-2019 की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

पुलिस बैंड मुख्य आकर्षण

इस बार पुलिस बैंड भी मुख्य आकर्षण रहा. इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी क्लासिक एंड विंटेज कार क्लब अपनी गाड़ियों को गवर्नमेंट आर्ट म्यूजियम सेक्टर 10 में प्रदर्शित की गई. इसके अलावा पूरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा.

तीन दिन तक चलेगा कार्निवल

ये कार्निवाल 3 दिनों तक आयोजित होगा. जिसमें खान-पान से लेकर बच्चों के लिए झूले तक के इंतजाम किए गए हैं. कार्निवल घूमने लोगों ने कार्निवल का जमकर लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें- नूंह में धुंध के प्रकोप के साथ जानलेवा ठंड का कहर, स्कूली बच्चों को लिए बनी आफत

चंडीगढ़: चंडीगढ़ टूरिज्म विभाग की ओर से हर बार की तरह इस साल भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल का आयोजन शुक्रवार को शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने किया. ये कार्निवल तीन दिनों तक चलेगा.

यूनिटी ऑफ इंडिया है कार्निवल की थीम

इस बार कार्निवल की थीम यूनिटी ऑफ इंडिया को रखा गया है. जिसके लिए कार्निवल को खासतौर पर सजाया गया है. इसके लिए चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने भी काफी तैयारियां की हैं. कार्निवल में कई तरह के नोट्स प्रदर्शित किए गए जो देश की एकता पर आधारित हैं. लेजर वैली में मनाए गए स्टेज और वहां स्थित एफिल टावर को भी इसी थीम के साथ सजाया गया है. सलाहकार मनोज प्रधान ने इसकी काफी तारीफ की.

चंडीगढ़ कार्निवल-2019 की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

पुलिस बैंड मुख्य आकर्षण

इस बार पुलिस बैंड भी मुख्य आकर्षण रहा. इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी क्लासिक एंड विंटेज कार क्लब अपनी गाड़ियों को गवर्नमेंट आर्ट म्यूजियम सेक्टर 10 में प्रदर्शित की गई. इसके अलावा पूरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा.

तीन दिन तक चलेगा कार्निवल

ये कार्निवाल 3 दिनों तक आयोजित होगा. जिसमें खान-पान से लेकर बच्चों के लिए झूले तक के इंतजाम किए गए हैं. कार्निवल घूमने लोगों ने कार्निवल का जमकर लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ें- नूंह में धुंध के प्रकोप के साथ जानलेवा ठंड का कहर, स्कूली बच्चों को लिए बनी आफत

Intro:चंडीगढ़ टूरिज्म विभाग की ओर से हर बार की तरह इस साल भी कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है कार्निवाल का आयोजन शुक्रवार को शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा द्वारा किया गया।


Body:इस बार कार्निवाल की थीम यूनिटी ऑफ इंडिया को रखा गया है जिसके लिए कार्निवाल को खासतौर पर सजाया गया है इसके लिए चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने भी काफी तैयारियां की है कार्य वालों में कई तरह के नोट्स प्रदर्शित किए गए जो देश की एकता पर आधारित है ।लेजर वैली में मनाए गए स्टेज और वहां स्थित एफिल टावर को भी इसी थीम के साथ सजाया गया है सलाहकार मनोज प्रधान अभी इसकी काफी तारीफ की।

कार्यकाल में इस बार पुलिस बैंड भी मुख्य आकर्षण रहा इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी क्लासिक एंड विंटेज कार क्लब अपनी गाड़ियों को गवर्नमेंट आर्ट म्यूजियम सेक्टर 10 में प्रदर्शित की गई इसके अलावा पूरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा।
यह कार्निवाल 3 दिनों तक आयोजित होगा । जिसमें खान-पान से लेकर बच्चों के लिए झूले तक के इंतजाम किए गए हैं कार्निवल घूमने लोगों ने भी करने वालों की टीम को काफी पसंद किया और कार्निवल का जमकर लुत्फ उठाया।

बाइट्स- मनोज परीदा , प्रशासक के सलाहकार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.