कैथल: पूंडरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के बेटे अमित गोलन से रिश्तेदार को नौकरी लगवाने के नाम पर 49 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. विधायक के बेटे से ठगी का आरोप पूर्व बीजेपी किसान मोर्चा सदस्य पर लगा है. यह मामला उजागर होने के बाद सरकार के बिन खर्ची, बिन पर्ची के नौकरी देने के दावे पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत में सहन नहीं करेगी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार (Corruption In Haryana) का कोई भी मामला आता है तो हमारी सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करती है. अगर अब कोई ऐसा कोई विषय आया है तो निश्चित रूप से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.बिना पर्ची बिना खर्चे की बात पर सरकार आज भी अडिग है. अगर बीच में से कोई रास्ता निकालने का कोशिश करता है तो पहले भी बहुत अच्छे-अच्छे अधिकारी जेल गए हैं.
क्या है पूरा मामला अमित गोलन ने पंचकूला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पानीपत के विनोद खरब नाम के युवक से उसकी कुछ साल पहले जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी होने लगा. विनोद ने खुद को बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) का सदस्य बताकर उसकी ऊंची पहुंच होने की जानकारी दी. उसने कहा कि अगर उसे किसी जानकार को पुलिस विभाग में एसआई पद पर लगाना हो तो वह लगवा देगा. पहले भी उसने कुछ युवकों की नौकरी लगवाई है.
लालच में आकर पीड़ित ने अपने ममेरे भाई को हरियाणा पुलिस में लगवाने को कहा. इसके एवज में आरोपी ने पीड़ित से पहले 25 लाख और उसके बाद 24 लाख रुपये लिए. हरियाणा पुलिस भर्ती (Haryana Police Recruitment) का रिजल्ट आने के बाद पीड़ित के ममेरे भाई की नौकरी नहीं लगी. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी से पैसा वापस करने को कहा तो उसने कुछ दिन की मोहलत मांगी. इसके बाद भी काफी समय बीतने के बाद भी उसने पैसा वापस नहीं किया. इसके बाद पीड़ित उसके पानीपत स्थित गांव गया और पैसा वापस करने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी. गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी कुछ लोगों के साथ ठगी कर चुका है. इसके बाद हारकर पीड़ित ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में मामला दर्ज हो गया है और जांच जारी है.