चंडीगढ़: बीजेपी कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी और सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी. बजट सत्र 5 मार्च तक चलने की उम्मीद है. हालांकि सत्र की अवधि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगी.
बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार
इस सत्र में विपक्ष कानून व्यवस्था और किसानों की दुर्दशा सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है. इसलिए ये सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. हालांकि, सत्तारूढ़ बीजेपी जींद उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित है और संभावना है कि वह विपक्षी पार्टियों पर जवाबी हमला करेगी.
- राज्यपाल के संबोधन के साथ सत्र की शुरूआत होगी.
- 21 फरवरी को विधानसभा में गैर सरकारी कामकाज होगा.
- राज्यपाल के संबोधन पर 22 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
- 26 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.
- 27 फरवरी से बजट पर चर्चा शुरू होगी.
- एक मार्च को अनुमानित बजट पर मतदान होगा.
- पांच मार्च को सत्र का समापन होगा.