चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती एंट्री कर रही हैं. वो आज हरियाणा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित कर जनता से वोटों की अपील करेंगी. बता दें कि हरियाणा में चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यमुनानगर और पानीपत में जनसभा
मायावती यमुनानगर और पानीपत में जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती की पहली जनसभा यमुनानगर जिले के रादौर कस्बे में है. इसके बाद वो पानीपत शहर में भी एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर चंडीगढ़ पुलिस
सभी 90 सीटों पर बसपा लड़ रही है चुनाव
गौरतलब है कि हरियाणा में बसपा अकेले चुनावी रण में है. बसपा ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में बसपा का इनेलो के साथ गठबंधन था. इसके बाद इनेलो से अलग होकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ बसपा ने गठबंधन का ऐलान किया, लेकिन एक महीने के भीतर ही जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मायावती ने अपने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को है. वहीं चुनाव के नतीजों की ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा. वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की सरकार हैं.
ये भी पढ़ें- जानें 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण