चंडीगढ़/दिल्ली: महाराजा सूरजमल के सम्मान से जुड़ा व वर्तमान में जाट समाज के विरोध का कारण फिल्म पानीपत का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा. संसद में पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण के खिलाफ हिसार से सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने आवाज उठाई.
लोकसभा में बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने फिल्म से उपजे विवाद से कानून व्यवस्था पर संभव संकट की ओर सरकार का ध्यान खींचा व सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की अपील की. साथ ही बृजेंद्र सिंह ने सरकार से ऐसी पॉलिसी बनाने की मांग की जिसमें ऐतिहासिक व्यक्तित्वों पर बन रही फिल्मों में उन हस्तियों के वंशजों की राय शुमारी सुनिश्चहित की जाए.
बता दें कि पानीपत के खिलाफ लोगों का गुस्सा इसलिए फूटा है क्योंकि ऐसा आरोप लग रहा है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की गई है. फिल्म में महाराजा सूरजमल की छवि को गलत ढंग से दिखाया गया है. खुद को महाराजा सूरजमल का वंशज बताने वाले राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. उनकी मानें तो पानीपत बनाते समय इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.
ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!