ETV Bharat / city

कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान - लखनऊ के होटल में मिले कपड़े

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. लखनऊ पुलिस को उस होटल का पता चला है, जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे रुके हुए थे. होटल के कमरे से भगवा रंग के कुर्ते और एक बैग बरामद भी किया गया है.

kamlesh tiwari murder case
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:06 PM IST

चंडीगढ़/लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. लखनऊ पुलिस को उस होटल का पता चला है, जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे रुके हुए थे. होटल के कमरे से भगवा रंग के कुर्ते और एक बैग भी बरामद किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि होटल व्यापारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कैसरबाग अंतर्गत लालबाग के खालसा इन होटल में दो संदिग्ध व्यक्ति ठहरे थे. सूचना पर हम वहां पहुंचे और फील्ड यूनिट को सूचित कर तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया.

लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

पड़ताल में पता चला कि होटल लीज पर हेमराज सिंह पुत्र सुरेश सिंह (निवासी दलहा थाना मलना डूंगर सवाई माधोपुर राजस्थान) द्वारा लिया गया था. होटल के रजिस्टर और आईडी का अवलोकन किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति का नाम शेख अशफाक हुसैन और दूसरे व्यक्ति का नाम पठान मोइनुद्दीन अहमद पता चला है. दोनों संदिग्धों का पता सूरत (गुजरात) है.

पता चला है कि होटल के कमरा नंबर G113 में जो कि बेसमेंट में स्थित है, वहां 17 अक्टूबर की रात्रि 11:08 बजे दोनों हत्यारे आकर ठहरे थे. 18 अक्टूबर को 10:38 पर दोनों बाहर गए और फिर 01:21 बजे पुनः वापस आए. इसके बाद दोनों 1:37 बजे होटल से चले गए.

वहीं होटल के कमरे में बनी अलमारी से बैग में लोअर, लाल रंग का कुर्ता आदि सामान मिला है. बेड पर भगवा रंग का कुर्ता पड़ा है. पुलिस ने जब भगवा रंग के कुर्ते को पलट कर देखा तो उस पर खून के निशान मिले हैं. कमरे में मिली तौलिए में भी खून के निशान पाए गए हैं. कमरे में पुलिस को jio मोबाइल फोन का नया डिब्बा, सेविंग किट, चश्मे का डिब्बा आदि सामान भी मिला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. इसके साथ ही कमरे को सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल

चंडीगढ़/लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. लखनऊ पुलिस को उस होटल का पता चला है, जिसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारे रुके हुए थे. होटल के कमरे से भगवा रंग के कुर्ते और एक बैग भी बरामद किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि होटल व्यापारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कैसरबाग अंतर्गत लालबाग के खालसा इन होटल में दो संदिग्ध व्यक्ति ठहरे थे. सूचना पर हम वहां पहुंचे और फील्ड यूनिट को सूचित कर तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया.

लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

पड़ताल में पता चला कि होटल लीज पर हेमराज सिंह पुत्र सुरेश सिंह (निवासी दलहा थाना मलना डूंगर सवाई माधोपुर राजस्थान) द्वारा लिया गया था. होटल के रजिस्टर और आईडी का अवलोकन किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति का नाम शेख अशफाक हुसैन और दूसरे व्यक्ति का नाम पठान मोइनुद्दीन अहमद पता चला है. दोनों संदिग्धों का पता सूरत (गुजरात) है.

पता चला है कि होटल के कमरा नंबर G113 में जो कि बेसमेंट में स्थित है, वहां 17 अक्टूबर की रात्रि 11:08 बजे दोनों हत्यारे आकर ठहरे थे. 18 अक्टूबर को 10:38 पर दोनों बाहर गए और फिर 01:21 बजे पुनः वापस आए. इसके बाद दोनों 1:37 बजे होटल से चले गए.

वहीं होटल के कमरे में बनी अलमारी से बैग में लोअर, लाल रंग का कुर्ता आदि सामान मिला है. बेड पर भगवा रंग का कुर्ता पड़ा है. पुलिस ने जब भगवा रंग के कुर्ते को पलट कर देखा तो उस पर खून के निशान मिले हैं. कमरे में मिली तौलिए में भी खून के निशान पाए गए हैं. कमरे में पुलिस को jio मोबाइल फोन का नया डिब्बा, सेविंग किट, चश्मे का डिब्बा आदि सामान भी मिला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. इसके साथ ही कमरे को सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल

Intro:Body:

lucknow


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.