चंडीगढ़/दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए बीजेपी ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. 26 दिसंबर से 20 जनवरी तक हरियाणा में भाजपा नागरिक संशोधन कानून के लिए अभियान चलाएगी.
सुभाष बराला ने दिल्ली में हरियाणा भवन के अंदर इस सिलसिले में महामंत्री व सचिव के साथ बैठक की. बैठक के बाद सुभाष बराला ने कहा कि जिला स्तर पर रैलियां और मार्च निकाले जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंचकर लोगों से इस कानून को लेकर संवाद भी किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि 20 दिसंबर को मंत्री, एमएलए, सांसद, चेयरमैन, जिला अध्यक्ष आदि रोहतक में इस कानून को लेकर चलाए जाने वाले अभियान को लेकर बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज
30 दिसंबर से भाजपा ट्विटर के जरिए लोगों में जागरूकता अभियान शुरू करेगी. जनवरी के पहले सप्ताह तक अलग-अलग स्तर पर लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा और जनता से सीधा संवाद करने की जिम्मेदारी महामंत्री संजय भाटिया पर होगी.
विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी जब से आई है उसने उसके कई अनेक वादे पूरे किए हैं. चाहे वह धारा-370 या 35ए लाने की बात हो, उच्चतम न्यायालय से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की बात हो.
राजघाट पर कांग्रेस प्रदर्शन पर सुभाष बराला ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो भारत उनको पनाह देगा. उन्होंने कहा कि ये बात कांग्रेस के मनमोहन सिंह ने भी कही थी और अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा बताएं कि उनकी नजर में महात्मा गांधी गलत थे या मनमोहन सिंह गलत हैं.
ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें