चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के राज्यसभा दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के लिए केजरीवाल सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की गलत नियत की वजह से लोगों की जान गई.
सांसद दुष्यंत गौतम का सीएम केजरीवाल पर हमला, देखें वीडियो 'दारू बेचकर दिल्ली चलाने वाले हैं केजरीवाल'दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई तो इसे लेकर राजनीति तेज हो गई. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें दारू बेच कर दिल्ली को चलाने वाला करार दिया. दुष्यंत गौतम का कहना है कि इससे उनकी नियत का पता चलता है. उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि पैसे की जरूरत तो इन राज्यों को भी थी, लेकिन उन्होंने पैसे के लिए दारू नहीं बेचा.
'केजरीवाल की वजह से केंद्र ने देर से किया हस्तक्षेप'दिल्ली में केंद्र सरकार के देर से हस्तक्षेप करने के सवाल पर राज्यसभा सांसद का कहना है कि ऐसा मुख्यमंत्री केजरीवाल की आदत की वजह से करना पड़ा. उन्होंने केजरीवाल को नौटंकीबाज करार देते हुए कहा कि अगर केंद्र पहले हस्तक्षेप करती तो मुख्यमंत्री इसे मुद्दा बनाकर ड्रामा करने लगते और बीजेपी और केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते, इसलिए पहले मुख्यमंत्रियों की बैठक में उन्होंने जैसे सुझाव दिए, केंद्र ने वैसा ही सहयोग दिया.
ये भी पढ़ें- नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद