ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी - BJP Rajya Sabha election candidate haryana

हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा बीजेपी की चुनाव कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया.

BJP can field candidates in all three seats of Rajya Sabha
बीजेपी राज्यसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए नामों का पैनल बनाया गया है. बीजेपी हरियाणा में राज्यसभा की तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा बीजेपी की चुनाव कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया.

राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हरियाणा भवन में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने की. बैठक में हरियाणा से बीजेपी की ओर से राज्यसभा में भेजे जाने वाले लोगों के नामों पर चर्चा हुई.

बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य रहे बैठक में मौजूद

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, करनाल से लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सांसद सुधा यादव समेत बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे.

राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्लानः-

  • समीकरणों को देखते हुए तीसरी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार उतार सकती है.
  • प्रत्येक सीट पर जातीय समीकरण के आधार पर नाम तय किए गए हैं.
  • चुनाव समिति के सूत्रों के मुताबिक ‌चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे से खाली हो रही सीट पर किसी जाट नेता को चुनाव लड़ाया जाएगा.
  • जाट कोटे से पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का नाम मुख्य रूप से लिया जा रहा है.
  • एक सीट पार्टी पिछड़ा वर्ग के नेता को दे सकती है - सूत्र
  • ब्राह्मण समाज से पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी के नामों पर चर्चा हुई है. हालांकि ब्राह्मण समाज की संभावना कम है, क्योंकि हरियाणा में फिलहाल ब्राह्मण समाज से 3 सांसद हैं.
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष भी भाजपा समीकरणों को देखते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.
  • अगर बीजेपी तीसरा उम्मीदवार उतारती है तो राज्यसभा चुनाव रोचक होगा.

बता दें कि 90 विधायकों की हरियाणा विधानसभा में एक सीट पर एक प्रत्याशी को कम से कम 30 विधायकों के वोट चाहिए.

प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होना है चुनाव

गौरतलब है हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. जिनमें से एक सीट पर उपचुनाव होगा. संख्या बल के आधार पर 2 सीटें बीजेपी के कोटे में जाना तय है. 13 मार्च राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. राज्यसभा में जाने के लिए प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता लॉबिग में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए नामों का पैनल बनाया गया है. बीजेपी हरियाणा में राज्यसभा की तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा बीजेपी की चुनाव कमेटी की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया.

राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हरियाणा भवन में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने की. बैठक में हरियाणा से बीजेपी की ओर से राज्यसभा में भेजे जाने वाले लोगों के नामों पर चर्चा हुई.

बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य रहे बैठक में मौजूद

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, करनाल से लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सांसद सुधा यादव समेत बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे.

राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्लानः-

  • समीकरणों को देखते हुए तीसरी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार उतार सकती है.
  • प्रत्येक सीट पर जातीय समीकरण के आधार पर नाम तय किए गए हैं.
  • चुनाव समिति के सूत्रों के मुताबिक ‌चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे से खाली हो रही सीट पर किसी जाट नेता को चुनाव लड़ाया जाएगा.
  • जाट कोटे से पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का नाम मुख्य रूप से लिया जा रहा है.
  • एक सीट पार्टी पिछड़ा वर्ग के नेता को दे सकती है - सूत्र
  • ब्राह्मण समाज से पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी के नामों पर चर्चा हुई है. हालांकि ब्राह्मण समाज की संभावना कम है, क्योंकि हरियाणा में फिलहाल ब्राह्मण समाज से 3 सांसद हैं.
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का कार्यकाल पूरा होने से खाली हो रही राज्यसभा की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष भी भाजपा समीकरणों को देखते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.
  • अगर बीजेपी तीसरा उम्मीदवार उतारती है तो राज्यसभा चुनाव रोचक होगा.

बता दें कि 90 विधायकों की हरियाणा विधानसभा में एक सीट पर एक प्रत्याशी को कम से कम 30 विधायकों के वोट चाहिए.

प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होना है चुनाव

गौरतलब है हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. जिनमें से एक सीट पर उपचुनाव होगा. संख्या बल के आधार पर 2 सीटें बीजेपी के कोटे में जाना तय है. 13 मार्च राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. राज्यसभा में जाने के लिए प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता लॉबिग में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.