नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ोतरी पेंशन बढ़ाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार की तरफ से जो बुजुर्ग पेंशन बढ़ाई गई है उसमें सिर्फ 50 का इजाफा किया गया है क्योंकि हर साल 200 तो सरकार पहले भी बढ़ाती ही थी. इस बार पेंशन को 250 रुपये कर दिया है. पेंशन में बढ़ोतरी, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, के समान. हुड्डा ने कहा कि लोगों के साथ धोखा हुआ है और गठबंधन सरकार का वादा था कुछ और उन्होंने किया कुछ और ही है. उन्होंने कहा उठ के मुंह में जीरे के समान है पेंशन बढ़ोतरी, ये पार्टियां झूठे वादे करने में माहिर हैं.
बुजुर्गों को पेंशन
2014 तक बुजुर्गों को एक हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जिससें हर साल 200 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए सरकार ने 5 साल में इसे 2 हजार रुपये तक पहुंचाया था. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 3 हजार रुपये पेंशन देने का वादा किया था, वहीं जेजेपी पार्टी ने 51 सौ रूपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार की ओर से मात्र 250 रूपये ही बढ़ाए गए हैं.
मनीष ग्रोवर पर बलराज कुंडू के आरोप
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की तरफ से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के ऊपर लगाए आरोपों पर हुड्डा ने कहा कि बलराज कुंडू ने जो आरोप लगाए हैं उन आरोपों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मैं तो पहले भी कह चुका हूं, जाट आरक्षण आंदोलन की जांच हाई कोर्ट के सिटिगं जज से होनी चाहिए. प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट कहां सरकार ने दवाई है, वे सरकार रिपोर्ट पढ़ ले उस रिपोर्ट में भी लिखा है कि सरकार पूर्ण तौर पर जिम्मेदार है.
ये भी पढे़ं:- राम रहीम को सुनारिया जेल में भी मिल रहा VIP ट्रीटमेंट! जेल मंत्री बोले 'कुछ लोगों की जिंदगी खास'
गौरतलब है मेहम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भ्रष्टाचार और जाट आरक्षण आंदोलन भड़काने के आरोप लगाए हैं. गृह मंत्री अनिल विज और सीएम के मतभेदों पर हुड्डा बोले कि सरकार ने अभी तक काम शुरू नहीं किया सरकार में मतभेद सामने आ रहे हैं और सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी तक नहीं बना. सरकार ने कहा कि उनका सरकार से सिर्फ एक सवाल है कि ,"सरकार काम करना कब शुरू करेगी?"