नई दिल्ली/चंडीगढ़: साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने अदालत के द्वारा पीओ घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 5 सालों से फरार बताया जा रहा था. गिरफ्तार पीओ की पहचान नूंह हरियाणा निवासी 34 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बदरपुर थाने की पुलिस टीम को वर्ष 2015 में अदालत के द्वारा पीओ घोषित किए गए जावेद के बारे में पता चला, जो 5 सालों से फरार है. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को ट्रेस करना शुरू किया.
आरोपी जावेद पर मालवीय नगर थाने में वर्ष 2012 में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन वह ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे वर्ष 2015 में पीओ घोषित कर दिया था.
पुलिस टीम ने कई बार आरोपी के घर का विजिट किया, लेकिन वह नहीं मिला. फिर पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अपने गांव को पहले ही छोड़ चुका है. उसके बाद पता चला कि वह अलवर में होटल चला रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे रिमांड में भेज दिया है. जावेद पर 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं.