चंडीगढ़/दिल्ली: भाजपा में हर राज्य से और हर क्षेत्र से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. फिल्मी जगत के कई कलाकारों ने पश्चिम बंगाल से भाजपा का दामन थामा था और अब मशहूर पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
बेटी और पिता दोनों को पार्टी की सदस्यता खेल मंत्री किरण रिजिजू और बीजेपी हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने दिलवाई. बबीता फोगाट ने पहली बार कोई राजनीतिक दल ज्वॉइन किया है. वहीं उनके पिता महावीर फोगाट जननायक जनता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए हैं.
ईटीवी से खास बातचीत में बबीता फोगाट ने कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया. उसे देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई और इसलिए मैंने बीजेपी ज्वॉइन की. उन्होंने कहा कि वो राजनीति के साथ-साथ कुश्ती भी जारी रखेंगी.
उन्होंने कहा कि कुश्ती की दांव पेंच उन्होंने अपने पिता से सीखे हैं और राजनीति में भी उनके पिता उनके साथ आए हैं तो यहां भी उनसे ही सीखेंगी. देश के प्रधानमंत्री से वो काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि जो देश से प्यार करते हैं वो अनुच्छेद-370 हटने से खुश हैं और जो विरोधी हैं वो विरोध कर रहे हैं.