चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान आपने ज्यादातर ऐसे पुलिस अधिकारी देखे होंगे. जो लोगों को डरा धमका रहे हों. उनसे सख्ती से पेश आ रहे हो या उन पर लाठियां भांज रहे हो. लेकिन चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत एएसआई भूपिंदर सिंह लोगों को अपने गीतों के माध्यम से करोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
ईटीवी भारत ने भूपिंदर सिंह से उनके गीतों को लेकर खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी जहां भी ड्यूटी लगती है मैं वहां अपने तरीके से लोगों को जागरूक करता हूं. क्योंकि ये एक बहुत बड़ी महामारी है. लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. लोग लॉकडाउन होने के बाद भी घर से बाहर घूमते हैं. अगर वे ऐसा करेंगे तो वो न सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार को भी खतरे में डाल देंगे. इसलिए लोगों को समझाना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचने के लिए दूर से ही नमस्ते, सत श्री अकाल करो. किसी से हाथ ना मिलाओ और अगर किसी को खांसी जुखाम है तो उसके पास मत जाओ. भूपिंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के गीतों का बनाने का सिर्फ यही मकसद है कि लोगों को अच्छी तरह से समझाया जा सके ताकि वे खुद की जिंदगी को भी खतरे में ना डालें और दूसरों के लिए भी खतरा ना बने.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्सेज और पुलिसकर्मी सब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में लगे हैं. वो अपने परिवार को छोड़कर लोगों को बचाने में लगे हैं. लेकिन जो लोग अब भी नहीं समझते वे लोग देश भक्त नहीं है. आप लोग सिर्फ घर में रहिए यही आपके लिए देश की सच्ची सेवा है.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय