ETV Bharat / city

हेलमेट की तरह मास्क पहनने के लिए भी कानून बनाया जाए- विज - अनिल विज मास्क काननू

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जिस प्रकार से हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार से मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:09 AM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के इस चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कई प्रकार की छूट देने की इजाजत दी है. वहीं लॉकडाउन और कोरोना को लेकर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है.

हेलमेट की तरह मास्क को लेकर बनाया जाए कानून

अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुझाव मांगे थे जिस पर हरियाणा ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था. विज ने कहा कि इस संकट में हमें जिन्दगी भी बचानी है और व्यापार को भी बढ़ाना है इसलिए लॉकडाउन में ढ़ील के साथ-साथ सख्त कानून बनाने की भी आवश्यकता है, जिस प्रकार से हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार से मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

विज ने कहा कि दुनिया संकट में है और एक-एक कदम सोचकर उठाना होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इस पर कड़ा संज्ञान लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है. हरियाणा में कोरोना से सम्बन्धित 70 प्रतिशत से अधिक मामले दिल्ली से लगते चार जिलों से हैं. किसी भी व्यक्ति को दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

हरियाणा में कोरोना के 910 मामले

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 910 तक पहुंच चुका है. इनमें से 562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अभी भी 334 कोरोना एक्टिव केस हैं, वहीं अभी तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. हरियाणा में कोरोना का डबलिंग रेट 13 दिन है. वहीं हरियाणा में पाए जाने वाले ज्यादातर मामलों का संबंध दिल्ली से है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन पर यथा स्थिति बरकरार, नई गाइडलाइन पर फैसला कल

चंडीगढ़: देश में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन के इस चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कई प्रकार की छूट देने की इजाजत दी है. वहीं लॉकडाउन और कोरोना को लेकर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है.

हेलमेट की तरह मास्क को लेकर बनाया जाए कानून

अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुझाव मांगे थे जिस पर हरियाणा ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था. विज ने कहा कि इस संकट में हमें जिन्दगी भी बचानी है और व्यापार को भी बढ़ाना है इसलिए लॉकडाउन में ढ़ील के साथ-साथ सख्त कानून बनाने की भी आवश्यकता है, जिस प्रकार से हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार से मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

विज ने कहा कि दुनिया संकट में है और एक-एक कदम सोचकर उठाना होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इस पर कड़ा संज्ञान लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है. हरियाणा में कोरोना से सम्बन्धित 70 प्रतिशत से अधिक मामले दिल्ली से लगते चार जिलों से हैं. किसी भी व्यक्ति को दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

हरियाणा में कोरोना के 910 मामले

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 910 तक पहुंच चुका है. इनमें से 562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अभी भी 334 कोरोना एक्टिव केस हैं, वहीं अभी तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. हरियाणा में कोरोना का डबलिंग रेट 13 दिन है. वहीं हरियाणा में पाए जाने वाले ज्यादातर मामलों का संबंध दिल्ली से है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन पर यथा स्थिति बरकरार, नई गाइडलाइन पर फैसला कल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.