ETV Bharat / city

हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज - हरियाणा कोरोना मौत दर

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ट्वीट करके बताया कि हरियाणा में प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोरोना टेस्ट देश के 304 के मुकाबले 548 हैं. हरियाणा में कोरोना मामलों का डबलिंग रेट पूरे भारत के 7.5 दिनों के सामने 13.15 दिन है.

anil vij
anil vij
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:39 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. हमारे देश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि देश के मुकाबले हरियाणा में कोरोना के मामले कम तेजी से बढ़ रहे हैं.

अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस के सभी मामलों में देश की रिकवरी दर 16.38 प्रतिशत के मुकाबले हरियाणा में रिकवरी दर 56.7 प्रतिशत है और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी देश के मुकाबले तेजी से हो रही है. हरियाणा में अभी 108 कोरोना मरीज सक्रिय हैं और यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु के 3.15% के मुकाबले 0.79% है.

  • With 56.7 percents recovery rate against 16.38 percents of all India rate of #coronavirus cases Haryana is moving fast towards normalicy. There are 108 active #COVID19 patients as on today in #Haryana Death rate in Haryana is 0.79% against 3.15 % of National.

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन

हरियाणा में प्रति मिलियन जनसंख्या पर टेस्ट देश के 304 के मुकाबले 548 हैं. हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों का डबलिंग रेट पूरे भारत के 7.5 दिनों के सामन 13.15 दिन है.

  • Tests per million of population in Haryana are 548 against 304 of National. Doubling of #COVID19 cases in Haryana is in 13.15 days against 7.5 days of all India

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दुनिया में इस समय कोरोना के 24 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले हैं. जिनमें से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना के 18,601 मामले हैं जिनमें से 3,252 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 590 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार

चंडीगढ़: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. हमारे देश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि देश के मुकाबले हरियाणा में कोरोना के मामले कम तेजी से बढ़ रहे हैं.

अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस के सभी मामलों में देश की रिकवरी दर 16.38 प्रतिशत के मुकाबले हरियाणा में रिकवरी दर 56.7 प्रतिशत है और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी देश के मुकाबले तेजी से हो रही है. हरियाणा में अभी 108 कोरोना मरीज सक्रिय हैं और यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु के 3.15% के मुकाबले 0.79% है.

  • With 56.7 percents recovery rate against 16.38 percents of all India rate of #coronavirus cases Haryana is moving fast towards normalicy. There are 108 active #COVID19 patients as on today in #Haryana Death rate in Haryana is 0.79% against 3.15 % of National.

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन

हरियाणा में प्रति मिलियन जनसंख्या पर टेस्ट देश के 304 के मुकाबले 548 हैं. हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों का डबलिंग रेट पूरे भारत के 7.5 दिनों के सामन 13.15 दिन है.

  • Tests per million of population in Haryana are 548 against 304 of National. Doubling of #COVID19 cases in Haryana is in 13.15 days against 7.5 days of all India

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दुनिया में इस समय कोरोना के 24 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले हैं. जिनमें से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना के 18,601 मामले हैं जिनमें से 3,252 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 590 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.