चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव प्रचार खत्म होने तक कांग्रेस के बड़े केंद्रीय नेता रोजाना पार्टी मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होकर बीजेपी को घेरेंगे.
'मोदी-खट्टर दोनों झूठे'
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकर ने अपने शासनकाल में क्या किया है, सब कुछ सामने आ जाएगा. जनता हिसाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम मनोहर लाल पुराने दोस्त हैं, एक साथ काम करते रहे, बातें भी एक जैसी करते हैं और दोनों झूठे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का हिसाब देने की बजाए ये दोनों लोगों को उलझाने में लगे हैं.
'अशोक तंवर के पार्टी छोड़ेने से कांग्रेस को नहीं पड़ता फर्क'
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जनता सब कुछ जानती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कभी किसी ने विभीषण का मंदिर देखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में आकर राष्ट्रवाद की खूब बात कर रहे हैं. उन्हें पहले देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था पर बात करनी चाहिए.
'देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह हुई चौपट'
देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. प्रधानमंत्री को इसकी चिंता करने की बजाय फिजूल के मुद्दों की पड़ी है. जिसने भी मोदी और मनोहर का विरोध किया वह देशद्रोही हो गया, यह कौन सा राष्ट्रवाद है.
ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले जानिए कैसे काम करती है EVM और वोट डालते समय किन बातों का रखें ध्यान