ETV Bharat / city

हरियाणा में 1650 तालाबों का नवीनीकरण करेगी सरकार, 1 मई से शुरू हो रहा है 'अमृत सरोवर मिशन'

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:56 PM IST

हरियाणा सरकार प्रदेश के तालाबों का कायाकल्प करने जा रही है. इसके लिए 1 मई यानि रविवार से अमृत सरोवर मिशन (Amrit Sarovar Mission) योजना की शुरुआत होगी. इस योजना का मकसद है कि प्रदेश के जोहड़ का विकास किया जा सके. जिसका पानी पशुओं और खेती दोनो के लिए इस्तेमाल हो सके. इस पूरी योजना और ग्रामीण विकास को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से खास बातचीत की.

Amrit Sarovar Mission in haryana
Amrit Sarovar Mission in haryana

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार रविवार से प्रदेश में अमृत सरोवर मिशन (Amrit Sarovar Mission) की शुरुआत कर रही है. सोनीपत मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) गांव नाहरा में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में इस मिशन की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस मिशन के तहत सरकार तालाबों का नवीनीकरण, विकास एवं गंदे पानी का प्रबंधन किया जायेगा. जिस पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश में कम से कम 1 एकड़ वाले 75 तालाबों का निर्माण या फिर उनका नवीनीकरण किया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत में पंचायती मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि ये पूरे देश में और प्रदेश में तालाबों के नवीनीकरण को लेकर योजना है. यह भारतीय प्रधानमंत्री की घोषणा है, जिसकी उन्होंने 24 अप्रैल 2022 को पंचायती राज दिवस के मौके पर घोषणा की थी. जिसके तहत देश भर में अमृत सरोवर मिशन आरंभ किया जा रहा है. हरियाणा में योजना 1 मई यानि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर शुरू होगी. जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. हरियाणा में इसकी 1 मई से विधिवत शुरुआत होगी. इसके तहत हरियाणा के जो जोहड़ हैं उनके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है.

पंचायती विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से खास बातचीत

बबली ने कहा कि 1 मई को होने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 1650 तालाबों को चिन्हित किया गया है. 1 मई को सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. हरियाणा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसी दिन प्रदेश की सभी 10 लोकसभा एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक गांव से 'अमृत सरोवर मिशन' की शुरूआत की जाएगी. इस मिशन का पहला चरण 15 अगस्त, 2023 तक पूरा किया जाना है.

इस योजना के मकसद के बारे में बताते हुए बबली ने कहा कि हमारे गांव के अंदर जो तालाब हैं, जिनको हम हरियाणा में जोहड़ कहते हैं, उनका सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. उसका पानी पशुओं के लिए भी इस्तेमाल होता है. उसके पानी का इस्तेमाल खेती के लिए भी किया जाएगा. इसी लक्ष्य के तहत पूरे प्रदेश जो जोहड़ हैं उनको बेहतर बनाया जाएगा.

भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए पंचायती मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि वह गांव तक जाए और गांव के विकास के साथ-साथ गांव की जीवन शैली को भी बेहतर बनाएं. हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही है. बात चाहे गली मोहल्ले के साफ सफाई की हो, नालियों के बेहतर व्यवस्था की हो. हमने अभी ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की है. जो कि पहले शहरों में हुआ करती थी. अब उसे हम ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. हम ग्रामीण स्तर तक जिम देने का भी प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही वृद्ध महिलाओं को गांव में बैठने के लिए स्थान बनाने का भी हम प्रयास कर रहे हैं. हमारी सरकार की सोच है कि ग्रामीण स्तर पर शहर की तरह हर सुख सुविधाएं हम लोगों को उपलब्ध करवा पाएं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के भविष्य के बारे में देवेंद्र बबली ने कहा कि यह हमारे देश के लोकतंत्र की सुंदरता है, और इसका सभी को अधिकार है. जो फैसला करना है वह तो जनता को करना है. हमें तो अपना काम करना है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार रविवार से प्रदेश में अमृत सरोवर मिशन (Amrit Sarovar Mission) की शुरुआत कर रही है. सोनीपत मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) गांव नाहरा में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में इस मिशन की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस मिशन के तहत सरकार तालाबों का नवीनीकरण, विकास एवं गंदे पानी का प्रबंधन किया जायेगा. जिस पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश में कम से कम 1 एकड़ वाले 75 तालाबों का निर्माण या फिर उनका नवीनीकरण किया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत में पंचायती मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि ये पूरे देश में और प्रदेश में तालाबों के नवीनीकरण को लेकर योजना है. यह भारतीय प्रधानमंत्री की घोषणा है, जिसकी उन्होंने 24 अप्रैल 2022 को पंचायती राज दिवस के मौके पर घोषणा की थी. जिसके तहत देश भर में अमृत सरोवर मिशन आरंभ किया जा रहा है. हरियाणा में योजना 1 मई यानि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर शुरू होगी. जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. हरियाणा में इसकी 1 मई से विधिवत शुरुआत होगी. इसके तहत हरियाणा के जो जोहड़ हैं उनके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है.

पंचायती विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से खास बातचीत

बबली ने कहा कि 1 मई को होने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 1650 तालाबों को चिन्हित किया गया है. 1 मई को सोनीपत जिले के नाहरा गांव में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. हरियाणा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसी दिन प्रदेश की सभी 10 लोकसभा एवं 90 विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक गांव से 'अमृत सरोवर मिशन' की शुरूआत की जाएगी. इस मिशन का पहला चरण 15 अगस्त, 2023 तक पूरा किया जाना है.

इस योजना के मकसद के बारे में बताते हुए बबली ने कहा कि हमारे गांव के अंदर जो तालाब हैं, जिनको हम हरियाणा में जोहड़ कहते हैं, उनका सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. उसका पानी पशुओं के लिए भी इस्तेमाल होता है. उसके पानी का इस्तेमाल खेती के लिए भी किया जाएगा. इसी लक्ष्य के तहत पूरे प्रदेश जो जोहड़ हैं उनको बेहतर बनाया जाएगा.

भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए पंचायती मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि वह गांव तक जाए और गांव के विकास के साथ-साथ गांव की जीवन शैली को भी बेहतर बनाएं. हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही है. बात चाहे गली मोहल्ले के साफ सफाई की हो, नालियों के बेहतर व्यवस्था की हो. हमने अभी ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की है. जो कि पहले शहरों में हुआ करती थी. अब उसे हम ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. हम ग्रामीण स्तर तक जिम देने का भी प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही वृद्ध महिलाओं को गांव में बैठने के लिए स्थान बनाने का भी हम प्रयास कर रहे हैं. हमारी सरकार की सोच है कि ग्रामीण स्तर पर शहर की तरह हर सुख सुविधाएं हम लोगों को उपलब्ध करवा पाएं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के भविष्य के बारे में देवेंद्र बबली ने कहा कि यह हमारे देश के लोकतंत्र की सुंदरता है, और इसका सभी को अधिकार है. जो फैसला करना है वह तो जनता को करना है. हमें तो अपना काम करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.