अलवर/चंडीगढ़: शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की बाइक पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्नेप लॉक लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट बनाने के उपकरण, लैपटॉप, स्नेप मशीन और रेड सेल मशीन इत्यादि को भी जब्त किया है. एक आरोपी मुजाहिद थाना पुन्हाना हरियाणा और दूसरा शाहिद नूंह मेवात हरियाणा का रहने वाला है.
कोतवाली थाने के कार्यवाहक कोतवाल रघुवीर शरण ने बताया कि इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पता तब चला, जब कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जब्त कर भरतपुर जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र के खेड़ली गुमान निवासी निजामुद्दीन और हरियाणा के पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के उटावड निवासी साबिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- आमने-सामने दुष्यंत और विज ! डिप्टी सीएम ने SET रिपोर्ट को किया खारिज
बरामद मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, जब उनसे पूछताछ की तो मुजाहिद और शाहिद का पता चला. पुलिस ने निजामुद्दीन और साबिर के व्हाट्सएप पते पर जाकर मुजाहिद और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुजाहिद नंबर प्लेट तैयार करता है और शाहिद उसे लगाने का काम करता है. इनसे कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं. कोतवाली थाना इंचार्ज रघुवीर शरण ने बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी पूछताछ की जा रही है.