चंडीगढ़: कोरोना से चल रही जंग में सरकार की मदद के लिए इस बार राज्य के विधायक सामने आए हैं. जननायक जनता पार्टी के सभी विधायकों ने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने का फैसला किया है.
पार्टी के गुहला से विधायक एवं जेजेपी विधायक दल के उपनेता ईश्वर सिंह ने पत्र के माध्यम से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया है. ईश्वर सिंह ने कहा कि आज पूरा हरियाणा प्रदेश व राष्ट्र कोरोना नामक संक्रमण से बुरी तरह ग्रसित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इस भयंकर बिमारी को परास्त करने के लिये हर संभव प्रयत्न कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जननायक जनता पार्टी सरकार व प्रदेश की जनता के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस भयंकर आपदा को परास्त करने के लिये हरियाणा जेजेपी के सभी विधायक अपने-अपने एक माह का वेतन ’’मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में देकर योगदान करे.
जेजेपी विधायक दल के उपनेता ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर को सूचित करते हुए आग्रह किया कि जेजेपी के सभी विधायकों की एक माह की तन्ख्वाह “मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’’ में देने के बारे में आवश्यक प्रशासनिक कार्य करें ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ सभी के सहयोग से एक मजबूत लड़ाई लगातार जारी रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!