चंडीगढ़: किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलवाने के लिए राज्य सरकार 3170 करोड़ रुपए की कृषि आधारभूत संरचना के विकास और किसानों के कल्याण के लिए परियोजनाएं बना रही है. इस विषय पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि आधारित ऐसी परियोजनाओं पर काम कर रही है. जिनसे कृषि आधारभूत संरचना का विकास होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि आधारभूत संरचना कोष के तहत वित्तीय सुविधा योजना तैयार कर ली है. इसके तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से आधारभूत संरचना और लॉजिस्टिक सुविधाओं के लिए उद्यमियों स्टार्ट एग्री टेक प्लेयर्स और किसान समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज रखा गया है.
हरियाणा सरकार केंद्र के इस एक लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में से 3170 करोड़ रुपए की कृषि आधारभूत संरचना के विकास और किसानों के कल्याण के लिए परियोजनाएं बनाएगी.
ये भी पढ़ें- कानूनी पहलुओं की समीक्षा के बाद किए जाएंगे शिक्षकों के अंतर जिला तबादले