ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने फहराया तिरंगा, 8000 फीट की ऊंचाई से उतरे 8 पैराशूटार्स - Model Solar City Chandigarh

Independence Day Celebration in Chandigarh, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी भी ली. प्रशासक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन ने विभिन्न देशों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को काम करना चाहिए.

Independence Day Celebration in Chandigarh
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 11:12 PM IST

चंडीगढ़: देशभर में आज 76वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने ध्वजारोहण (Banwari Lal Purohit hoisted Tiranga) किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर मार्च पास्ट में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी इस मौके पर आयोजन किया गया. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की भी बधाई दी.


सेना के पैराट्रूपर्स बने कार्यक्रम का आकर्षण: वहीं, इस मौके पर (Independence Day Celebration in Chandigarh) सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र सेना के जांबाज रहे. सेना के 8 जांबाज पैराशूट कार्यक्रम स्थल पर लैंड हुए. उनके लैंड होते ही कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई से 8 पैराट्रूपर्स तिरंगे झंडे के रंग वाले पैराशूट लेकर लैंड हुए. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए थे.

चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने फहराया तिरंगा, 8000 फीट की ऊंचाई से उतरे 8 पैराशूटार्स

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी करें काम: बनवारी लाल पुरोहित ने अपने संबोधन में जहां चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अभी तक के किए गए कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. वहीं, उन्होंने भविष्य में किस तरीके से काम किया जाएगा उसको लेकर भी अपने विचार रखे. बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि हम सभी को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वातावरण में आ रहे बदलाव की वजह से विभिन्न देशों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है. इस स्थिति में हम सभी को धरती को बचाने के लिए अपने दिनचर्या में बदलाव और पर्यावरण को सुरक्षित करने के माध्यमों को अपनाना चाहिए.

चंडीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी बनाने के प्रयास जारी: वहीं, चंडीगढ़ को एक मॉडल सोलर सिटी (Model Solar City Chandigarh) बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातर प्रशासन के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी की पेशकश से लेकर रोड टैक्स पर छूट और भवनों के संशोधन तक प्रशासन शहर में पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फहराया तिरंगा, निकाली आजादी गौरव यात्रा

चंडीगढ़: देशभर में आज 76वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने ध्वजारोहण (Banwari Lal Purohit hoisted Tiranga) किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर मार्च पास्ट में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी इस मौके पर आयोजन किया गया. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की भी बधाई दी.


सेना के पैराट्रूपर्स बने कार्यक्रम का आकर्षण: वहीं, इस मौके पर (Independence Day Celebration in Chandigarh) सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र सेना के जांबाज रहे. सेना के 8 जांबाज पैराशूट कार्यक्रम स्थल पर लैंड हुए. उनके लैंड होते ही कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई से 8 पैराट्रूपर्स तिरंगे झंडे के रंग वाले पैराशूट लेकर लैंड हुए. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए थे.

चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने फहराया तिरंगा, 8000 फीट की ऊंचाई से उतरे 8 पैराशूटार्स

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी करें काम: बनवारी लाल पुरोहित ने अपने संबोधन में जहां चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अभी तक के किए गए कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. वहीं, उन्होंने भविष्य में किस तरीके से काम किया जाएगा उसको लेकर भी अपने विचार रखे. बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि हम सभी को ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वातावरण में आ रहे बदलाव की वजह से विभिन्न देशों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है. इस स्थिति में हम सभी को धरती को बचाने के लिए अपने दिनचर्या में बदलाव और पर्यावरण को सुरक्षित करने के माध्यमों को अपनाना चाहिए.

चंडीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी बनाने के प्रयास जारी: वहीं, चंडीगढ़ को एक मॉडल सोलर सिटी (Model Solar City Chandigarh) बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातर प्रशासन के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी की पेशकश से लेकर रोड टैक्स पर छूट और भवनों के संशोधन तक प्रशासन शहर में पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फहराया तिरंगा, निकाली आजादी गौरव यात्रा

Last Updated : Aug 15, 2022, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.