चंडीगढ़: हरियाणा के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फरीदाबाद जिले में कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जिले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों कोविड की स्थिति के तहत निगरानी के लिए हर जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. कौशल ने जिले की व्यवस्थाओं का जायजा और आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ से दिए, जबकि फरीदाबाद में उपायुक्त गरिमा मित्तल सहित अन्य जिला के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े.
इस दौरान संजीव कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 30 प्रतिशत बेड की सुविधा निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के लिए होनी चाहिए और इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बुधवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव
इसी प्रकार, आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को भी अच्छे प्रकार से समझाना चाहिए कि आइसोलेशन में किस प्रकार से वह अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें क्योंकि 60 से 70 प्रतिशत ऐसे आइसोलेशन के मरीजों को अस्पतालों की आवश्यकता नहीं होती है. इसके अलावा, कोविड-19 मरीजों को टेलीमेडिसिन के साथ-साथ अन्य उपचार के माध्यम को भी अपनाते हुए समझाना चाहिए.
कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर या मोबाइल ऐप को विकसित किया जाना चाहिए ताकि हर अपडेट कोविड मरीज व आम जनता देख सकें. साथ ही संबंधित उपायुक्त व सीएमओ इस ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग कर सकें.
ये भी पढ़ें- कोरोना का असर: 22 अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले चुनाव स्थगित
इस दौरान संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है. हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन फरीदाबाद के जिलाधिकारियों को ऑक्सीजन की नियमित निगरानी रखनी होगी ताकि किसी भी प्रकार से किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
इसके अतिरिक्त, कौशल ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 टेस्टिंग तथा देखभाल में लगे डॉक्टरों को, चाहे वे प्राइवेट या सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं, कोई भी कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति का कोविड टेस्ट अवश्य करना चाहिए.
रेमडेसिविर दवाई की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस दवाई की कालाबाजारी को हर हालत में रोका जाए और लगातार निगरानी बनाए रखी जाये.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, श्रमिक हरियाणा से पलायन ना करें: सीएम मनोहर लाल