ETV Bharat / city

दुष्यंत पर अभय चौटाला का बयान, कहा- '11 विभाग ले लिए लूट मचा रखी है'

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:01 PM IST

अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर अप्रत्यक्ष रूप से राइस मिलर्स के वेरिफिकेशन में धांधली के आरोप लगाए. इसके साथ ही सरकार की तरफ से वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन में 250 रुपये बढ़ाए जाने पर भी अभय चौटाला ने सरकार को घेरा और जननायक जनता पार्टी को 5100 रुपये पेंशन करने का अपना वादा याद दिलवाया.

abhay chautala
abhay chautala

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 20 से 22 जनवरी तक बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में हरियाणा सरकार को विपक्ष कई मुद्दों को लेकर घेर सकता है. विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार से राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लागू करने समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में जवाब मांगेंगे.

सरकार पर राइस मिलर्स वेरिफिकेशन में धांधली के आरोप

इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला, अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से राइस मिलर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान बड़ी धांधलियां की गई हैं, जिसके चलते ही अब फिजिकल वेरिफिकेशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.

दुष्यंत पर अभय चौटाला का बयान, देखें वीडियो

अभय चौटाला ने दावा किया कि इन राइस मिलर से कितने पैसे ये गए हैं? इसका खुलासा वो सबूतों के साथ करेंगे. अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर दिए गए बयान पर जवाब मांगने की भी बात कही.

सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

विधानसभा में मुख्यमंत्री से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को 15 दिन में लागू करने के अपने बयान पर भी जवाब मांगेंगे. 2 महीने हो चुके हैं अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लागू नहीं किया गया. इसी के साथ अभय चौटाला ने सरकार पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.

वृद्धा पेंशन पर अभय चौटाला का बयान

गन्ना किसानों के दाम बढ़ाने चाहिए. मुख्यमंत्री खुद महंगाई बढ़ने की बात कह रहे हैं हालांकि इस पर केवल 160 रुपये बीजेपी और 90 रुपये जननायक जनता पार्टी की तरफ से बढ़ाए गए हैं, जबकि जननायक जनता पार्टी ने 51 सौ रुपये का वादा जनता से किया था, जिसकी एवज में केवल 90 रुपये बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने खुद कहा कि अपने सहयोगियों के कहने पर 90 रुपये बढ़ाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के पूरी तरह से आसार नजर आने लगे हैं. राइस मिलर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन सहित सरकार की तरफ से 250 रुपये बढ़ाई गई वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन को लेकर भी विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है, जबकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम समेत राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन के में भी धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष से विपक्ष इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में टकराता नजर आ सकता हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 20 से 22 जनवरी तक बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में हरियाणा सरकार को विपक्ष कई मुद्दों को लेकर घेर सकता है. विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार से राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लागू करने समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में जवाब मांगेंगे.

सरकार पर राइस मिलर्स वेरिफिकेशन में धांधली के आरोप

इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला, अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से राइस मिलर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान बड़ी धांधलियां की गई हैं, जिसके चलते ही अब फिजिकल वेरिफिकेशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.

दुष्यंत पर अभय चौटाला का बयान, देखें वीडियो

अभय चौटाला ने दावा किया कि इन राइस मिलर से कितने पैसे ये गए हैं? इसका खुलासा वो सबूतों के साथ करेंगे. अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर दिए गए बयान पर जवाब मांगने की भी बात कही.

सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

विधानसभा में मुख्यमंत्री से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को 15 दिन में लागू करने के अपने बयान पर भी जवाब मांगेंगे. 2 महीने हो चुके हैं अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लागू नहीं किया गया. इसी के साथ अभय चौटाला ने सरकार पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.

वृद्धा पेंशन पर अभय चौटाला का बयान

गन्ना किसानों के दाम बढ़ाने चाहिए. मुख्यमंत्री खुद महंगाई बढ़ने की बात कह रहे हैं हालांकि इस पर केवल 160 रुपये बीजेपी और 90 रुपये जननायक जनता पार्टी की तरफ से बढ़ाए गए हैं, जबकि जननायक जनता पार्टी ने 51 सौ रुपये का वादा जनता से किया था, जिसकी एवज में केवल 90 रुपये बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने खुद कहा कि अपने सहयोगियों के कहने पर 90 रुपये बढ़ाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के पूरी तरह से आसार नजर आने लगे हैं. राइस मिलर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन सहित सरकार की तरफ से 250 रुपये बढ़ाई गई वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन को लेकर भी विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है, जबकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम समेत राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन के में भी धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष से विपक्ष इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में टकराता नजर आ सकता हैं.

Intro:एंकर -
हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र 20 से 22 जनवरी तक बुलाया गया है । इस विशेष सत्र में हरियाणा सरकार को विपक्ष कई मुद्दों को लेकर घेर सकता है । इन आलोट विधायक अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार से राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन , कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लागू करने समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में जवाब मांगेंगे । अभय चौटाला ने इस दौरान जे जे पी नेता एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा । अबे चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर 11 महकमे रखने समेत अप्रत्यक्ष रूप से राइम्स मिलर्स की वेरिफिकेशन में धांधली का भी आरोप लगाया । इसके साथ ही सरकार की तरफ से वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन ₹250 बढ़ाए जाने पर भी अभय चौटाला ने सरकार को घेरा और जननायक जनता पार्टी को 51 सो रुपए पेंशन करने का अपना वादा याद दिलवाया ।


Body:चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला , अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से राइस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान बड़ी धांधलिया की गई हैं जिसके चलते ही अब फिजिकल वेरिफिकेशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है । अभय चौटाला ने फिर दावा किया केक इन राइस मिलर से कितने पैसे यह गए हैं इसका खुलासा हो सबूतों के साथ करेंगे । अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर दिए गए बयान पर जवाब मांगने की भी बात कही । अभय ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को 15 दिन में लागू करने के अपने बयान पर भी जवाब मांगेंगे क्योंकि 2 महीने हो चुके हैं अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लागू नहीं किया गया इसी के साथ अभय चौटाला ने सरकार पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए । वहीं अभय चौटाला ने कहा कि गन्ना किसानों के दाम बढ़ाने चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री खुद महंगाई बढ़ने की बात कह रहे हैं हालांकि इस पर केवल ₹160 भाजपा और ₹90 जननायक जनता पार्टी की तरफ से बढ़ाए गए हैं जबकि जननायक जनता पार्टी ने 51 सो रुपए का वादा जनता से किया था जिसकी एवज में केवल ₹90 बढ़े हैं । मुख्यमंत्री ने खुद कहा कि अपने सहयोगियों के कहने पर ₹90 बढ़ाए जा रहे हैं ।
बाइट - अभय चौटाला , इनेलो नेता


Conclusion:गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के पूरी तरह से आसार नजर आने लगे हैं राइस मिलर की फिजिकल वेरिफिकेशन समित सरकार की तरफ से ₹250 बढ़ाई गई वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन को लेकर भी विपक्ष सरकार की घेराबंदी कर सकता है जबकि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम समेत राइस मिलर्स की फिजिकल वेरीफिकेशन के में भी धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं ऐसे में सत्ता पक्ष से विपक्ष इन सभी मुद्दों पर विधानसभा में टकराता नजर आ सकता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.