ETV Bharat / city

हुड्डा सरकार और मौजूदा सरकार ने प्रदेश में पैदा किए कई माफिया- अभय

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पूर्व की कांग्रेस सरकार और बीजेपी-जेजेपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार में भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जाता था. वहीं वर्तमान की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने नए-नए तरीके के माफिया पैदा किए हैं.

abhay chautala on mafia i
abhay chautala on mafia i
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के कई जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता इनेलो में शामिल हुए. विधायक अभय चौटाला ने इन सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर अभय चौटाला ने पूर्व की हुड्डा और मौजूदा सरकार पर माफिया पैदा करने के आरोप लगाए. वहीं अभय चौटाला ने कई मुद्दों को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी घेरा.

चाचा ने भतीजे उपमुख्यमंत्री को घेरा

अभय सिंह चौटाला ने अपने भतीजे और सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना उन पर कई हमले किए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने झूठ बोलकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को तोड़ा था और पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की पीठ में छुरा घोंपा था, उनकी असलियत सामने आ रही है. उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने उनके उस बयान को भी बेतुका बताया जिसमें दुष्यंत ने पंचायतों के काम करते रहने की बात कही थी.

सुनिए इनेलो विधायक अभय चौटाला का बयान.

इस पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जनवरी 2016 में ग्राम पंचायतों की चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई थी इसलिए अगला चुनाव फरवरी 2021 में होना है. साथ ही नोटिफिकेशन में भी इन पंचायतों के पांच साल कार्य करने की बात भी कही है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला कैसे किसी सरपंच को हटा सकते हैं, जबकि इसके लिए सरकार को कानून में बदलाव कर उसे विधानसभा से पास करवाना होगा.

'मौजूदा सरकार ने पैदा किए कई माफिया'

पूर्व की कांग्रेस सरकार और बीजेपी-जेजेपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार में भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जाता था. वहीं वर्तमान की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने नए तरीके से माफिया पैदा किए हैं. जिनमें नशा माफिया, शराब माफिया, डकैती माफिया, फिरौती माफिया, खनन माफिया शामिल है. हरियाणा में बढ़ते नशे पर एक बार फिर अभय सिंह चौटाला ने सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि इस बार जब भी विधानसभा सत्र होगा तो उसमें वे एक बार फिर सबूतों के साथ सरकार से जवाब मांगेंगे कि उन्होंने नशा रोकने के लिए क्या कदम उठाए.

इनेलो का बढ़ रहा है कुनबा

वहीं बुधवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र कौशिक ने अपने समर्थकों के साथ इनेलो ज्वॉइन की. इनके साथ ही महेन्द्रगढ़ जिला परिषद के तीन सदस्य 6 जुलाई को इनेलो में शामिल होंगे. इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार की नीतियों से परेशान लोग एक बार फिर इनेलो की तरफ मुड़ रहे हैं. इन लोगों का चौ. देवीलाल की पेंशन नीति, हरिजन चौपाल, ट्रैक्टर पर टैक्स माफ जैसी योजनाओं में विश्वास है और ये लोग पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम करेंगे.

वहीं इनेलो में शामिल होने वाले सुरेंद्र कौशिक ने भाजपा सरकार पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से नौकरी लगवाने की बात करती है मगर कई लोगों को पैसे देकर नौकरी दी गई. कई ऐसे लोग हैं जो 2 से 3 साल पहले पैसे दे चुके हैं मगर नौकरी नहीं लगे. वे आज पैसा वापस लेने के लिए पीछे घूम रहे हैं, अगले बुधवार को इन सब बातों का सबूत सबके सामने रखेंगे.

ये भी पढ़ें- प्रियंका और राहुल गांधी भटकते हुए परिंदे, इनकी कोई दिशा नहीं- गृहमंत्री

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के कई जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता इनेलो में शामिल हुए. विधायक अभय चौटाला ने इन सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर अभय चौटाला ने पूर्व की हुड्डा और मौजूदा सरकार पर माफिया पैदा करने के आरोप लगाए. वहीं अभय चौटाला ने कई मुद्दों को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी घेरा.

चाचा ने भतीजे उपमुख्यमंत्री को घेरा

अभय सिंह चौटाला ने अपने भतीजे और सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना उन पर कई हमले किए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने झूठ बोलकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को तोड़ा था और पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की पीठ में छुरा घोंपा था, उनकी असलियत सामने आ रही है. उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने उनके उस बयान को भी बेतुका बताया जिसमें दुष्यंत ने पंचायतों के काम करते रहने की बात कही थी.

सुनिए इनेलो विधायक अभय चौटाला का बयान.

इस पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जनवरी 2016 में ग्राम पंचायतों की चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई थी इसलिए अगला चुनाव फरवरी 2021 में होना है. साथ ही नोटिफिकेशन में भी इन पंचायतों के पांच साल कार्य करने की बात भी कही है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला कैसे किसी सरपंच को हटा सकते हैं, जबकि इसके लिए सरकार को कानून में बदलाव कर उसे विधानसभा से पास करवाना होगा.

'मौजूदा सरकार ने पैदा किए कई माफिया'

पूर्व की कांग्रेस सरकार और बीजेपी-जेजेपी की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार में भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जाता था. वहीं वर्तमान की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने नए तरीके से माफिया पैदा किए हैं. जिनमें नशा माफिया, शराब माफिया, डकैती माफिया, फिरौती माफिया, खनन माफिया शामिल है. हरियाणा में बढ़ते नशे पर एक बार फिर अभय सिंह चौटाला ने सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि इस बार जब भी विधानसभा सत्र होगा तो उसमें वे एक बार फिर सबूतों के साथ सरकार से जवाब मांगेंगे कि उन्होंने नशा रोकने के लिए क्या कदम उठाए.

इनेलो का बढ़ रहा है कुनबा

वहीं बुधवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र कौशिक ने अपने समर्थकों के साथ इनेलो ज्वॉइन की. इनके साथ ही महेन्द्रगढ़ जिला परिषद के तीन सदस्य 6 जुलाई को इनेलो में शामिल होंगे. इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार की नीतियों से परेशान लोग एक बार फिर इनेलो की तरफ मुड़ रहे हैं. इन लोगों का चौ. देवीलाल की पेंशन नीति, हरिजन चौपाल, ट्रैक्टर पर टैक्स माफ जैसी योजनाओं में विश्वास है और ये लोग पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम करेंगे.

वहीं इनेलो में शामिल होने वाले सुरेंद्र कौशिक ने भाजपा सरकार पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से नौकरी लगवाने की बात करती है मगर कई लोगों को पैसे देकर नौकरी दी गई. कई ऐसे लोग हैं जो 2 से 3 साल पहले पैसे दे चुके हैं मगर नौकरी नहीं लगे. वे आज पैसा वापस लेने के लिए पीछे घूम रहे हैं, अगले बुधवार को इन सब बातों का सबूत सबके सामने रखेंगे.

ये भी पढ़ें- प्रियंका और राहुल गांधी भटकते हुए परिंदे, इनकी कोई दिशा नहीं- गृहमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.