चंडीगढ़: यूटी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को 424 नए मरीज मिले हैं, जबकि 411 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3625 तक पहुंच चुकी है. वहीं रविवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई. चंडीगढ़ में कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 413 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- बेकाबू कोरोना: सोमवार को स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला
चंडीगढ़ में अभी तक 33,934 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें 29,896 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 3,62,406 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है.
इनमें से 3,27,401 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1071 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3541 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 123 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट