चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 49 और गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किया गया (MHARA GAON JAGMAG GAON YOJANA) है. इसके साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गांवों की संख्या 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएगी. चौधरी रणजीत सिंह ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी है.
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा 1 जुलाई 2015 को कुरूक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई (MHARA GAON JAGMAG GAON YOJANA) थी. इस योजना का उद्देश्य शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है.
मंत्री ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Haryana Bijli Vitran Nigam) के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 केवी के 23 फीडरों से 49 गावों में बिजली उपलब्ध होगी. इनमें भिवानी जिले के 29 गांव,हिसार जिले के 12 गांव,जींद जिले के 8 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी.
रणजीत सिंह ने बताया कि 5677 गांवों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 2428 गांव और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Haryana Bijli Vitran Nigam) के 3249 गांव शामिल हैं. उन्होनें बताया कि इससे पहले 10 जिलों क्रमश: गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला,अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के 5628 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी.
बिजली मंत्री ने रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली दक्षता और बिजली के बिलों के भुगतान में सुधार कर बिजली आपूर्ति और गुणवता में इजाफा करना है. पंचायत के माध्यम से बिजली के नए कनेक्शन जारी करना, खराब मीटरों को बदलना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनाधिकृत बिजली बिलों को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण शामिल है. इस योजना के तहत ग्रामीणों से बिजली बिलों का भुगतान करने व बिजली चोरी रोकने के लिए आग्रह किया जाता है जिसके फलस्वरूप लाइन लॉस कम होता है.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि बिजली सुधारों की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन आया है. यहां तक कि हरियाणा के बिजली क्षेत्र में किए गए सुधारों की सराहना केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी की है. उन्होंने केन्द्र सरकार से एक टीम को हरियाणा में अध्ययन करने के लिए भेजने की बात की है.